Automobile

Pulsar NS200: कम दाम मे बेहतरीन परफॉर्मेंस देगी बजाज की Pulsar NS200, आज ही घर लाए ये बेहतरीन बाइक 

NS200

Pulsar NS200: युवाओ में हमेशा ही स्पोर्ट्स बाइक को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है और जहां स्पोर्ट्स बाइक का नाम आता है, वहाँ पल्सर का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। पल्सर को खास तौर पर स्पोर्ट्स बाइक के लिए जाना जाता है।

NS200

Credit: google

हाल ही मे बजाज ने NS सीरीज की NS200 को लॉन्च किया था। शानदार कलर और फीचर के साथ हर बार की तरह इस बार भी कंपनी ने अपनी ओर से पल्सर का शानदार मॉडल पेश किया है। स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन लोगों के लिए ये खास बाइको में से एक है। जानिए कम दाम में अच्छे फीचर वाली इस शानदार NS200 बाइक के बारे मे।

Pulsar NS200 

पल्सर NS200, बजाज के 200 सीसी सेग्मेंट में मिलने वाली बाइक है। इसमे दो वेरिएंट उपलब्ध है, Pulsar 200 NS ABS BS VI और Pulsar 200 NS Dual Channel ABS. पल्सर NS200 को नए कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ पेश किया गया है।

NS200

Credit: google

अच्छे दाम के साथ साथ पल्सर एनएस200 बेहतरीन परफॉरमेंस देता है। NS200 राइडिंग व हैंडलिंग स्टेंस देने में पूरी तरह सक्षम है। इसमे बजाज की अन्य बाइको की तुलना मे अतिरिक्त फीचर्स फ्यूल इंजेक्शन, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए है।

Also read: Toyota Hilux: कंपनी ने की एक बार फिर Hilux बुकिंग चालू, दे रही शानदार ऑफर

पल्सर NS200 के फीचर 

NS200

Credit: google

  • अपसाइड डाउन फोर्क्स जो बाइक को बेहतर कंट्रोल प्रदान करेगा।
  •  बाइक के स्पीडोमीटर में अब गियर इंडीकेटर भी दिखाई देगा। जो जानकारी देगा कि बाइक कौन से गेयर मे चल रही है।
  • नज़र आऐंगे नए कलर्स और ग्राफिक्स।
  • स्पीडोमीटर में डिस्टेंस-टू-एंपटी देगा दिखाई।
  • स्पीडोमीटर मे फ्यूल इकोनॉमी भी देगा दिखाई
  • स्पीडोमीटर मे एवरेज फ्यूल इकोनॉमी भी देख सकेंगे।
  • ट्रिपल स्पार्क डीटीएस -आई फोर वी इंजन उपलब्ध।
  • सुरक्षा के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक उपलब्ध।
  • 17 इंच के टायर।
  • ड्यूल चैनल एबीएस उपलब्ध, टायर फिसलने का कम खतरा।
  • 12 लीटर का पेट्रोल टैंक उपलब्ध।

पल्सर NS200 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

NS200

Credit: google

  • एनएस200 में 199.5cc ईंजन लगाया गया हैं।
  • 24 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है।
  • 18.7 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
  • 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

पल्सर एनएस200 की कीमत 

NS200

    Credit: google

इसकी शुरुआती कीमत 1,31,219 रुपये है। वही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,48,000 रुपये है। इसके Pulsar 200 NS ABS BS VI की कीमत 1,31,219 रुपये है। वही इसके टॉप वेरिएंट Pulsar 200 NS Dual Channel ABS की कीमत 1,48,000 रुपये है।

Also read: Skoda Kushaq ONYX Launched In India; Know The Details

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp