Top News

भारत मे हुई G20 बैठक, शामिल हुए विभिन्न देशो के विदेश मंत्री, जानिए किन मुद्दे पर बोले प्रधानमंत्री

G-20

G20 बैठक: गुरुवार 2 मार्च यानी आज दिल्ली मे G20 बैठक हुई जिसमें सऊदी अरब, इंडोनेशिया, चीन, स्पेन, और क्रोएशिया जैसे देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक मे प्रधानमंत्री द्वारा कई गंभीर विषयो पर बात की गई।

नरेंद्र मोदी ने G20 बैठक मे भारत आए सभी विदेश मंत्रियों का पूरे दिल स्वागत किया। साथ ही हाल ही मे तुर्की और सीरिया मे आये भूकंप में जान गंवाने वाले सभी लोगों के शोक में 2 मिनट का मौन भी रखा गया।

G20 के उद्देश्यों को बताते हुए बैठक को आगे बढ़ाया

G20

credit: google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न देशों से आए विदेश मंत्रियों को संबोधित करते हुए और उन्हें G20 के उद्देश्य को याद दिलाते हुए कहा- ” G20 बैठक एकता, एक उद्देश्य और कार्यवाही की एकता पर जोर देता हैं। ये सभी अत्यंत आवश्यक है। मुझे आशा हैं कि आज की ये बैठक सभी उद्देश्यों को पूरा करने की भावन जाग्रत करेगी। साथ ही नरेंद्र मोदी ने भारत को ग्लोबल साउथ की आवाज भी कहा।

G20 बैठक मे इन मुद्दों पर बोले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा- ” बहुपक्ष वाद आज संकट मे हैं। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद दो कार्यो के उद्देश्य को पूरा करने के लिए वैश्विक शासन की वास्तुकला बनाई गई थी। जिनमे प्रतिस्पर्धा हितों को संतुलित करके भविष्य में होने वाली युद्धों को रोकना और सामन्य हितों के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना था।”

G20

credit: google

Also read: कांग्रेस ने 60 साल तक गड्डे ही किए, शायराना अंदाज में PM Narendra Modi का तंज

नरेंद मोदी ने बीते वर्षों के अनुभव को देखते हुए और वैश्विक शासन की विफलता को बताते हुए कहा – पिछले कुछ वर्षो में जलवायु परिवर्तन, वित्तीय संकट, आतंकवाद, महामारी और युद्ध की स्तिथि में वैश्विक शासन अपने दोनों जनादेश में असफल साबित हुआ हैं।

आर्थिक चुनौतियों से राहत के लिए दुनिया G20 की ओर आस लगाए देख रहीं हैं : नरेंद्र मोदी

मोदी जी ने बैठक मे सभी विदेश मंत्रियों को जी़-20 और उससे जुड़ी लोगों की कामनाओं को बताते हुए कहा – ” विश्व आज आर्थिक संकटों, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सुरक्षा, विकास और विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के लिए जी़-20की ओर आस लगाए देख रहा हैं।

G20

credit: google

आप सभी में बेहतर से बेहतर परिणाम देने की पूर्ण क्षमता हैं। साथ ही कहा ये जी़-20बैठक गहरे विभाजन के समय राखी गई हैं। बिना प्रभावित लोगों की बात सुने कोई भी समुह अपने निर्णय से वैश्विक नेतृत्व का दावा नहीं कर सकता।

बता दे इस वर्ष ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी़-20 की अध्यक्ष बनाया गया हैं। जी़-20में 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देश शामिल हैं। जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

Also read: Prime Minister Narendra Modi & His Connection With Godhra Kand 2002: Some Shocking Facts About Him

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp