Trending

France Protest: नई पेंशन योजना पर जमकर बवाल, रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने को लेकर फ्रांस में विरोध प्रदर्शन।

France Protest

France Protest: पेरिस में नई पेशन योजना का जमकर विरोध हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को कई लग्जरी ब्रैंड्स के शोरूम में हंगामा किया और तोड़फोड़ की।

सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग भी लगाई। प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पेरिस सहित कई शहरों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई।

फ्रांस 24 की रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन लाख 80 हजार लोग सड़कों पर उतरे। इनमें से 42 हजार लोगों ने पेरिस में विरोध जताया। (France Protest)

दरअसल, फ्रांस में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 62 से 64 कर दी गई है और नई पेंशन योजना का विरोध पिछले तीन महीने से जारी है। मार्च 2023 में रिटायरमेंट एज बढ़ाने वाला बिल संसद में पारित होकर कानून बन गया था।

इसका जब विरध होना शुरू हुआ तो, फ्रांस की संवैधानिक काउंसिल यह निर्णय सुनाएगी कि आखिर यह कानून, संविधान के मुताबिक सही है या नहीं और इसे लागू करना चाहिए या नहीं।

जनवरी में सरकार ने कही ये बात

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेशन सुधार की बात जनवरी 2023 में कही। बनाई गई योजना के चलते पूरे देश में विरोध प्रदर्शन स्टार्ट होना चालू हो गया। (France Protest)

इस बिल में कहा गया कि रिटायरमेंट को 64 साल किया जाएगा। इसके अलावा पेंशन के लिए जरूरी न्यूनतम सेवा काल की अवधि को भी बढ़ा देगा। मतलब लोगों को पूरी पेंशन पाने के लिए 43 साल काम साल 2027 से करना होगा।

बिना वोटिंग पास हुआ था बिल

France Protest

इस बिल को 11 मार्च साल 2023 में सीनेट (फ्रांस संसद का अपर हाउस) में पास किया गया। इसके बाद 16 मार्च को एक जॉइंट कमेटी ने इसे रिव्यू करके अप्रूव कर दिया। (France Protest)

दोनों सदनों में इसकी फाइनल वोटिंग होनी थी, लेकिन नेशनल असेंबली में पीएम एलिजाबेथ बॉर्न ने संवैधानिक पावर का उपयोग करके बिना वोटिंग के बिल पास कर दिया। इसके बाद विपक्षत ने नेता मरीन ले पेन ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी।

सरकार अविश्वास मत जीतने में सफल

21 मार्च साल 2023 को फ्रांस की संसद में दो अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की गई। सरकार दोनों मत जीतने में सफल रही। इसी को देखते हुए रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने वाला बिल अब कानून बन गया, लेकिन जैसे ही इसे लागू किया गया, सवाल खड़े होने लगे।

France Protest

अविश्वास मत पास के लिए 287 वोट की जरूरत थी, लेकिन 278 वोट ही मिल पाए। अगर यह पास हो जाता तो मैंकों की सरकार गिर जाती और दोबारा चुनाव होते। (France Protest)

राष्ट्रपति ने बताया नई पेंशन योजना जरूरी

एक इंटरव्यू में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा था कि मुझे इस बिल को लेकर कोई दुख नहीं है। देश के फायदे के लिए यह आवश्यक है। उन्होंनने कहा था कि, मुझे अफसोस है कि फ्रांस के नागरिकों मैं इस बिल की जरूरत को नहीं समझा सका। (France Protest)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp