Bollywood

Fighter Trailer Out: ऋतिक और दीपिका का एरियल एक्शन कर देगा दंग, देशभक्ति के जज्बे से भरपूर है ‘फाइटर’ का ट्रेलर

Fighter Trailer Out

Fighter Trailer Out: फाइनली रिलीज हो चुका है ऋतिक रोशन सिद्धार्थ आनंद की मोस्ट ऐन्टिसपैटिड मूवी का ऑफिसियल ट्रेलर यानी की फाइटर का ट्रेलर टीजर रिलीज हो चुका है इस टीजर की ड्यूरेशन है 1 मिनट और 13 सेकंड और इस टीजर को देखने के बाद मैं बस एक ही चीज़ कहूँगी इस फ़िल्म का टीज़र कमाल का है धमाल का है ऋतिक रोशन की एंट्री हो या फिर हो दीपिका की एंट्री कमाल की ज़बरदस्त तरीके से देखने को मिलती है साथ में अनिल कपूर का भी एक जबरदस्त लुक होता है वही इस टीजर ले अंदर जो फाइटर प्लेन का जो ऐक्शन सीक्वेंस दिखाया गया है हवा में.

कैसा है फिल्म का ट्रेलर ?

‘फाइटर’ की कहानी भारतीय वायु सेना के इर्द- गिर्द बुनी गई है। फिल्म का ट्रेलर सांस रोक देने वाले एरियल एक्शन(Fighter Trailer Out) के साथ देशभक्ति के जज्बे से भरपूर है। ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के रोल में हैं।

फिल्म ‘फाइटर’ का दमदार टीजर रिलीज

फिल्म ‘फाइटर’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं जिन्होंने पहली बार ऋतिक रोशन(Fighter Trailer Out) और दीपिका पादुकोण को एकसाथ स्क्रीन शेयर करवाया है। टीजर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। साथ ही टीजर में दोनों के रोमांस की झलक भी नजर आ रही है। टीजर देखने के बाद से लोग इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। टीजर फुल एक्शन पैक्ड है और इसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो सकते हैं।

25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी ‘फाइटर’

फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आएंगे। फिल्म में ऋतिक रोशन एक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ​​पैटी के रोल में दिखाई देंगे जबकि दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ​​मिन्नी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं अनिल कपूर फिल्म में एक कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ​​रॉकी के दमदार रोल में दिखाई देंगे। ये फिल्म आगामी 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों(Fighter Trailer Out) में रिलीज होगी।

और सिद्धार्थ आनंद से एक्स्पेक्टेशन बाप लेवल की है लेकिन मिला जुलाकर मैं ये कहूंगी कि फाइटर फ़िल्म बहुत ही जबरदस्त होगी 100% उम्मीद तो पूरी है और ऋतिक से आर्मी की एक्स्पेक्टेशन डबल हो गई है वॉर के बाद ये बंदा जब आएगा तो जबरदस्त रिकॉर्ड बनाएगा इसमें कोई डाउट नही है तो आप कितना एक्साईटेड हो फाइटर फिल्म को लेकर हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Also read: अक्षय- टाइगर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज डेट आउट

क्या फाइटर टॉप गन से प्रेरित है?

क्या फाइटर एक टॉप गन रीमेक है? #फाइटर एक टॉप गन रिपऑफ(Fighter Trailer Out) जैसा दिख रहा है! हालाँकि, रिपोर्टों के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस की ओर से किसी भी आधिकारिक घोषणा ने पुष्टि नहीं की है कि फाइटर वास्तव में टॉप गन का रीमेक है ।

कैसे टॉप गन स्टार वार्स की तरह है?(Fighter Trailer Out)

Hrithik Roshan, Deepika Padukone starrer 'Fighter' trailer

फिल्मों के लिए एक-दूसरे से प्रेरणा लेना असामान्य बात नहीं है, और यह संभव है कि “टॉप गन: मेवरिक” में ऐसे तत्व शामिल हो सकते हैं जो “स्टार वार्स” से ट्रेंच रन और डेथ स्टार के विनाश की याद दिलाते हैं। हालाँकि, रचनाकारों की ओर से विशिष्ट जानकारी या बयानों के बिना, यह मुश्किल है

स्ट्रीट फाइटर किससे प्रेरित था?

कैपकॉम के डिजाइनरों ने रॉबर्ट क्लॉज़ की 1973 की एंटर द ड्रैगन से प्रेरणा ली, जिसमें ब्रूस ली भी सह-कलाकार(Fighter Trailer Out) थे। वह और स्ट्रीट फाइटर समान रूप से एक अंतरराष्ट्रीय फाइटिंग टूर्नामेंट पर केंद्रित हैं, जिसमें प्रत्येक चरित्र में जातीयता, राष्ट्रीयता और लड़ाई शैली का एक अनूठा संयोजन है।

Also Read: अभिषेक की मां ने ईशा मालवीय को दिखाया आईना, झूठ का लिया हिसाब, एक्ट्रेस के चेहरे पर बजे बारह

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp