Bigg Boss 17 Video बिग बॉस 17 में फैमिली वीक के दौरान अभिषेक कुमार की मां ने अब घर में एंट्री की। एक्टर मां को देखकर इमोशनल हो गए और फूट- फूट कर रोने लगे। बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार की मां ने बेटे के अलावा ईशा मालवीय से भी बात की वो भी अकेले में बैठकर। जिसका वीडियो सामने आया है।
Bigg Boss 17 Video
Tomorrow's Episode: Abhishek's mother enters the house, and Abhishek breaks down.
Abhishek's mother & Isha in Therapy roompic.twitter.com/iFkB8Inlea
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 11, 2024
ईशा के चेहरे पर बजे बारह
Promo #BiggBoss17 #IshaMalviya Provokes #AbhishekKumar, Abhi ki mummy ki therapy Isha ko pic.twitter.com/hlb2tMOTaj
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 11, 2024
ईशा मालवीय से अभिषेक कुमार की मां ने कहा, “अंकल भी दुखी हुए थे कि मैंने कब आपके सामने अभिषेक को थप्पड़ मारा था या टीवी तोड़ा था। हम अंदर गेल खेलने आए हैं न, तो बाहर की बाते अंदर न लेकर आए यहां, तो सही है।” वहीं, जवाब में ईशा ने कहा तो कुछ नहीं, लेकिन उनके चेहरे की हवाईयां उड़ी हुई थीं।