Bollywood

Bigg Boss 17 Video: अभिषेक की मां ने ईशा मालवीय को दिखाया आईना, झूठ का लिया हिसाब, एक्ट्रेस के चेहरे पर बजे बारह

Bigg Boss 17 Video

Bigg Boss 17 Video बिग बॉस 17 में फैमिली वीक के दौरान अभिषेक कुमार की मां ने अब घर में एंट्री की। एक्टर मां को देखकर इमोशनल हो गए और फूट- फूट कर रोने लगे। बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार की मां ने बेटे के अलावा ईशा मालवीय से भी बात की वो भी अकेले में बैठकर। जिसका वीडियो सामने आया है।

Bigg Boss 17 Video

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की मम्मी ने एंट्री ली है। प्रोमो के शुरुआत में देखने को मिला की ईशा मालवीय (Isha Malviya) अभिषेक कुमार को एक बार फिर पोक करती हैं। जिससे कंटेस्टेंट गुस्से में आ जाते हैं और दोनों के बीच तू-तू मैं मैं शुरू हो जाती है, अभिषेक ईशा पर जानभूझकर लड़ने का आरोप लगाते हैं। इसी के साथ वो कहते हैं की तुम लोग चले गए हो मैं वापिस आया हूं।
वहीं दूसरी तरफ अभिषेक कुमार की मम्मी घर में एंट्री लेती है, जिसे देख कंटेस्टेंट खूब रोते हैं। मां अपने बेटे को कहती हैं की उनको अभिषेक पर बेहद नाज है। इसी के साथ बिग बॉस ईशा और अभिषेक की मम्मी को थेरेपी रूम में बुलाया, जहां काफी कुछ देखने को मिला। अभिषेक की मम्मी ने ईशा को एक्सपोज करते हुए बताया की कब अंकल ने उनके सामने थप्पड़ मारा या टीवी तोडा। हम गेम खेलने आएं हैं जो बाहर की बातें बाहर ही रहने देते हैं।

ईशा के चेहरे पर बजे बारह

ईशा मालवीय से अभिषेक कुमार की मां ने कहा, “अंकल भी दुखी हुए थे कि मैंने कब आपके सामने अभिषेक को थप्पड़ मारा था या टीवी तोड़ा था। हम अंदर गेल खेलने आए हैं न, तो बाहर की बाते अंदर न लेकर आए यहां, तो सही है।” वहीं, जवाब में ईशा ने कहा तो कुछ नहीं, लेकिन उनके चेहरे की हवाईयां उड़ी हुई थीं।

Also read: मुनव्वर फारूकी के बिग बॉस 17 में लगाए गए इल्जामों पर भड़कीं नाजिला, एक्ट्रेस बोलीं- यह शर्म की बात है कि…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp