Bade Miyan Chote Miyan Release Date: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की अनाउंसमेंट से ही फैंस रिलीज की राह देख रहे हैं और आ गति है अब उसकी रिलीज़ डेट सामने। लंबे समय के बाद आखिरकार अब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।
बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज के लिए डायरेक्टर ने 2024 का बेहद ही खास दिन चुना है। जिसे जानकर आपके चेहरे खिल उठेंगे।
क्यों है रिलीज डेट खास:
अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्में फेस्टिवल के आसपास ही रिलीज होती हैं, ताकि छुटियों का फायदा फिल्म की कमाई को मिल सके। अब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए भी फिल्म डिस्टीब्यूटर ने बड़ा फेस्टिवल चुना है।
कब रिलीज होगी फिल्म (Bade Miyan Chote Miyan)?
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘Bade Miyan Chote Miyan’ का लुक 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने सुचना दी कि फिल्म की रिलीज को अब बस तीन महीने ही बचे हैं। इसके साथ एक्टर ने साफ किया कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल ईद पर रिलीज हो रही है, यानी फिल्म 10 अप्रैल 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी और धूम मचाएगी।
होश उड़ाने वाला होगा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का एक्शन
‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। वहीं, का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मस्ती के साथ फुल ऑन एक्शन देखने को मिलेगा।
Bade Miyan Chote Miyan में शामिल हैं ये हसीनाएं
‘बड़े मियां छोटे मियां’ स्टार कास्ट की बात करें, तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और आलिया इब्राहिम भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में कई स्टंट सीन्स को हॉलीवुड के एक्शन एक्सपर्ट की टीम के साथ शूट किया गया है। वहीं, साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विलेन बने हैं।