Top News

Engineers Day 2021: इंजीनियर हैं बॉलीवुड फिल्‍मों में नाम बनाने वाले ये 9 फेमस सेलिब्रिटी

Engineers Day 2021: ये तो हम सभी जानते हैं कि 15 सितंबर का दिन इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं बॉलीवुड में भी इंजीनियरिंग का काफी योगदान रहा है। ये बात आपको थोड़ी हैरान करदे लेकिन अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड को नई ऊचाईयों तक ले जाने में कई इंजीनियर्स भी शामिल हैं।

Engineers Day 2021 के मौके पर आइए बात करते हैं उन बॉलीवुड एक्‍टर्स की जिन्‍होनें इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद बॉलीवुड में अपना नाम बनाया।

1. आर माधवन

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता आर माधवन के पास आईआईटी-मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री है। बॉलीवुड में आने से पहले वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं।

2. सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड में कई हिट फिल्‍में देने वाले दिवगंत सुशांत दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से पढ़े-लिखे मैकेनिकल इंजीनियर थे। बॉलीवुड में ‘काई पो चे’, ‘एमएस धोनी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’ जैसी हिट फिल्‍में देने वाले सुशांत सिंह राजपूर ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एक्जाम (एआईईईई) में 7वीं रैंक हासिल कर चुके थे।

3. सोनू सूद

बॉलीवुड और तमिल फिल्‍में कई हिट फिल्‍में देने वाले सोनू सूद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले सोनू नागपुर के यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पूरी कर चुके हैं।

4. तापसी पन्नू

हाल ही में पिंक और बदला जैसी हिट फिल्‍में देने वाली अभिनेत्री तापसी गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर चुकी है। इतना ही नहीं फिल्‍मों में आने से पहले,  वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम भी कर चुकी हैं। बॉलीवुड में अपनी शुरुआत से पहले, तापसी तेलुगु, तमिल और मलयालम में भी कई फिल्‍में दे चुकी हैं।

5. विक्की कौशल

“मसान” फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाले विक्‍की कौशल इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं उन्‍होनें अपने इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया कि वह जॉब के लिए भी सिलेक्‍ट हो चुके थे लेकिन एक्टिंग में रूचि होने के कारण उन्‍होनें इसे फुलटाइम करियर बनाया।

6. कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड में ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी हिट फिल्‍में देने वाले कार्तिक आर्यन मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चके हैं।

7. कृति सेनन

बॉलीवुड फिल्‍मों अपने करियर की शुरूआत करने वाली कृति जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की थी। कृति कॉलेज में सुशांत की जूनियर भी रह चुकी हैं।  

8. रितेश देशमुख

रितेश बॉलीवुड के काफी अनुभवी अभिनेता हैं इसके अलावा उनके पास आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग स्नातक डिग्री भी है।

9. अमीषा पटेल

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अमीषा एक इंजीनियर भी है और उनके पास बायो-जेनेटिक इंजीनियरिंग की डिग्री है। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी, मैसाचुसेट्स से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

क्‍यों मनाया जाता है इंजीनियर डे:

इस दिन देश प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को याद किया जाता है। 15 सिंतबर 1861 में कर्नाटक के मुडेनाहल्ली में जन्मे विश्वेश्वरैया को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विशाल योगदान रहा है।  

विश्वेश्वरैया को भारतीय इंजीनियरिंग के पिता के रूप में भी जाना है इंजीनियर होने के अलावा वे एक अर्थशास्त्री और एक राजनेता भी थे। उनके उत्कृष्ट योगदान के कारण, मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया 1955 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था। विश्वेश्वरैया की जंयती के अवसर आज पूरा देश उन्‍हें इंजीनियर दिवस के रूप में याद करता है।

यह भी जरूर पढें- इंजीनियर्स डे 2020: सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंडिंग रहते है इंजीनियर्स पर बने ये फेमस मीम्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp