Top News

छुट्‌टी के दिन भी खुलेंगे बिजली बिल भुगतान केन्द्र, ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगी छूट  

अगस्त में माह में आने वाले आगामी छुटि्टयों के दिन भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुलेंगे। इसके कारण लोग शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन के साथ ही मोहर्रम और जन्माष्टमी के अवसर पर भी आम दिनों की ही तरह बिजली के बिल का भुगतान कर सकेंगे। भोपाल शहर के सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र छुट्टी के दिन भी आम दिनों की ही तरह खुले रहेंगे।

बिजली के बिल का भुगतान करने वाले लोग भोपाल के जोनल ऑफिस में कैश काउंटर पर और शहर में कई जगहों पर बनी एटीपी मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन बिल जमा करने पर मिलेगी छूट : 
साथ ही जो लोग बिजली के बिल का ऑनलाइन भुगतान करेंगे। उन्हें विशेष छूट देने की योजना भी बिजली कंपनी ने बनाई है। जानकारी के अनुसार जो लोग एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in पर जाकर नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड, के साथ ही फोन पे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम एप और उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिजली के बिल का भुगतान करेंगे उन्हें विशेष छूट दी जाएगी।

इन दिनों में खुलेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र : 
20 अगस्त : मोहर्रम
30 अगस्त : जन्माष्टमी 
21 अगस्त : शनिवार
28 अगस्त : शनिवार 
22 अगस्त : रविवार 
29 अगस्त : रविवार

यह भी पढ़ें : विश्व की सबसे बड़ी श्रीरामचरित मानस लिखने वाले डॉ. अरुण कुमार खाेबरे हुए सम्मानित

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp