Top News

Doctors’ Day Special: मिलिए उन कोरोना वारियर्स से जिन्‍होनें देश बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी

Doctors’ Day Special: साल 2020 और 2021 मे दुनिया में 100 साल में सबसे भयानक महामारी का दबदबा रहा है। कोरोनवायरस के प्रकोप से दुनिया अब भी ठीक तरीके से नहीं उभर पायी है। जहां एक तरफ देश में कोरोड़ो की संख्‍या में कोविड मामले मिल चुके हैं वही दूसरी तरफ कोविड वारियर्स आज भी लोगों की जान बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Doctors’ Day के इस स्‍पेशल मौके पर हम आपको मिलाने जा रहे हैं देश के उन कोविड वारियर्स से जिन्‍होनें अपने बुरे समय में भी देश को सर्वोपरि रख और एक मिशाल कायम की।

  1. नर्स रूपा प्रवीण राव

जब भारत कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि का लगातार सामना कर रहा था, तब 9 महीने की गर्भवती नर्स रूपा प्रवीण राव ने एक मिसाल कायम की। गर्भवती होने के बाद भी रूपा ने घर पर बैठना ठीक ना समक्षते हुए अपनी ड्यूटी करने का फैसला किया।

कर्नाटक में रहने वाली रूपा जो जयचामाराजेंद्र सरकारी अस्पताल में काम करती हैं, नौ महीने की गर्भवती कर्नाटक में COVID-19 फ्रंटलाइन पर हर दिन 6 घंटे की ड्यूटी पूरी करती दिखाई दीं।

  1. डॉक्‍टर राहुल भारत

कोविड के दौरान अपने निस्‍वार्थ भाव को लेकर डॉक्‍टर राहुल भारत को काफी सराहा गया। पिता बनने के बाद भी डॉ राहुल ने ड्यूटी छोडना सही नहीं समक्षा, उन्‍होनें अपने बेटे को ऑनलाइन ही देखा और अपना पूरा समय कोरोना मरीजों को बचाने में लगा दिया। इतना ही कोरोना से जान गवा चुके कुछ लोगों अंतिम संस्‍कार भी डॉक्‍टर राहुल भारत ने खुद ही किए।

  1. अहमदाबाद की डॉक्‍टर आरती

देश जब कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा था तब अहमदाबाद की डॉक्‍टर आरती ने एक योध्‍दा की तरह सामना किया। डॉक्‍टर अपनी शादी को छोडकर कोरोना से ड्यूटी करने पहुंची, और कई कोरोना मरीजों की जान बचाने में कामयाब रहीं। आरती के इस निस्‍वार्थ भाव के लिए गुजरात सरकार ने उनके काम की सराहना की।  

  1. डॉक्टर तौसीफ हैदर खान

डॉक्‍टर तोसीफ हैदर खान ने कोरोना महामारी के दौरान इंसानियत की मिसाल कायम की, लॉकडाउन में अपने गांव जाकर तौसीफ ने उन हजारो मरीजों का इलाज किया जिनके पास कोरोना से बचने की संभावना बहुत कम थी।

कोविड वारियर्स की ये लिस्‍ट बहुत लम्‍बी है! 

देश की बचाने में कई डॉक्‍टर्स ने अपनी जान भी गवा दी जिनका अहसान ये देश शायद ही कभी चुका पाए।

यह भी जरूर पढ़ें- मुंबई: गोरेगांव नेस्‍को कोविड सेंटर के कोरोना वारियर्स का डांस वीडियो वायरल, यहां देखें पूरा वीडियो –

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp