Cyber Fraud: देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन जिस तेजी के बढ़ रहे हैं, उसी तेजी से साइबर ठगी का खतरा भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा रहा है। साइबर ठग हर रोज नए-नए तरीके अपना कर ठगी कर रहे हैं। आप साइबर क्राइम का शिकार न हों, इसके लिए बहुत सावधानी की जरूरत है। लेकिन फिर भी अगर आप कभी गलती से साइबर के शिकार हो हो जाते है तो सबसे पहले क्या करना चाहिए, कैसे आप आप अपना पूरा रिफंड ले सकते है।
क्या करें Cyber Fraud का शिकार होने पर

Cyber Fraud से जुड़े मामलों को पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां दोनों देखती हैं, अगर आप किसी भी तरह के ऑनलाइन घोटाले या साइबर ठगी का शिकार होते हैं तो आप WWW.CYBERCRIME.GOV.IN लिंक पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
पुलिस स्टेशन में जाकर आप साइबर सेल में भी अपने खिलाफ हुई धोखाधड़ी के बारे में सूचना दे सकते हैं। साइबर अपराधों से जुड़े मामलों के लिए आप शिकायत हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके साथ ही बैंक अकाउंट से जुड़े फ्रॉड के मामले भी यहीं दर्ज कराए जा सकते हैं।
क्या करें Bank Fraud होने पर

अगर आपके साथ कोई बैंकिंग फ्रॉड होता है तो अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स व ट्रांजैक्शन डीटेल्स से संबंधित विवरण पुलिस को दें और जल्द से जल्द अपने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके फ़्रॉड हुए ट्रांजैक्शन पर डिस्प्यूट/ चार्जबैक केस दर्ज करें अगर आपके पास बैंकिंग फ्रॉड के सबूत के तौर पर कोई स्क्रीन शॉट्स हैं तो उन्हें भी दें।
Cyber Fraud की धाराएं एक्ट व धाराएं

वैसे तो Cyber Fraud के केस में किये गए अपराध के हिसाब से कई अलग अलग एक्ट व धराये है लेकिन साइबर फ्रॉड से जुड़े कुछ मामलों में केस IT एक्ट 2000 के तहत चलते हैं।साइबर फ्रॉड से जुड़े अपराधियों के खिलाफ कुछ धाराएं 43, 65, 66 और 67 के तहत केस चलते हैं और IPC की धारा 420, 120बी और 406 के तहत भी केस चल सकता है।
Cyber Fraud के लिए हेल्पलाइन नंबर
- Cyber क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930
- Cyber क्राइम नेशनल हेल्पलाइन नंबर 155260
- नेशनल पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112
- राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट यूआरएल WWW.CYBERCRIME.GOV.IN
- बैंक फ्रॉड होने पर आप दिए हुए हेल्पलाइन नंबर, पुलिस ,बैंक के हेल्पलाइन नंबर या कस्टमर केयर नंबर में आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
Read Also: Cold Drink पीने से हो सकती है परेशानियां ,बुरा हो सकता है नतीजा