Top News

कोरोना वायरस के चलते 1.70 करोड़ चूहे मारने की तैयारी कर रहा यह देश, जानिए क्या है वजह ?

कोरोना वायरस जिससे लड़ने के लिए पूरी दुनिया हर संभव प्रयास कर रही है और कुछ हद तक सफल भी हो रही हैं वहीं दूसरी और कुछ देशो कोरोना वायरस फिर से अपने विकराल रूप में आ गया है। कोरोना की सुरक्षित वैक्‍सीन आने में अभी और भी देर है। और तब तक इस महामारी से लड़ने के लिए हर देश की सरकारें कुछ न कुछ उपाय खोज रही हैं।

इसी के चलते स्कैंडिनेवियाई देश डेनमार्क 17 मिलियन यानी 1.70 करोड़ चूहों को मारने की तैयारी में है। डेनमार्क  जानवरों में पाए जाने वाले कोरोनावायरस में हुए बदलाव के कारण यह बड़ा कदम उठाने जा रहा है।

डेनमार्क में देश में हर एक चूहे को मारने की योजना बनाई गई है जिससे कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके जो मनुष्यों में वापस फैलने लगा है, प्रधान मंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने अपने बयान में कहा “स्वास्थ्य अधिकारियों ने मनुष्यों में वायरस के बढ़ते लक्षण पाए, ये लक्षण चूहों द्वारा मनुष्‍यों में आए जो बहुत खतरनाक साबित हो रहे हैं। हम अपनी खुद की आबादी के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है, और इस बढ़ती महामारी रोकने का ये तरीका बहुत ही महत्‍वूपर्ण है” फ्रेडरिकेन ने अपने बयान में कहा।

डेनमार्क ने यह कदम तेजी से बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए उठाने जा रहा है।

य‍ह भी जरूर पढ़े- विराट कोहली वर्थडे स्पेशल: रन मशीन कोहली के टॉप 10 रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ पाना है नामुमकिन

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp