Politics

Delhi विधानसभा मे खुशी ​की लहर,विधायकों के वेतन और भत्तों में 66 फीसदी बढ़ोतरी

Delhi

Delhi के विधायकों के मासिक वेतन में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें हर महीने बतौर तनख्वाह 90,000 रुपए दी जाएगी। इससे पहले दिल्ली के विधायकों को मासिक वेतन के रूप में 54,000 रुपए मिलते थे।

बता दें कि जुलाई 2022 में Delhi विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया था।

इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब Delhi सरकार के कानून विभाग ने वेतन बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया है।

Delhi

Credit: google

Delhi के विधायक तो अब पाएगें ज्यादा वेतन

Delhi के विधायकों की सैलरी बढ़ाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी जो अब पूरी की जा रही है। बता दें कि विधायकों की सैलरी में उतना इजाफा नहीं होगा जितनी विधायकों के द्वारा मांग की गई थी।

Delhi में विधायकों की सैलरी जल्द 54 हजार से बढ़कर 90 हजार कर दी गई है ।

Also Read:लंदन में भारत का अपमान हुआ, Rajnath Singh ने Rahul Gandhi से माफी मांगने को कहा

अलग—अलग राज्यों में अलग—अलग है विधायकों का वेतन

Delhi

Credit: google

Delhi में विधायकों की सैलरी 54 हजार से बढ़कर 90 हजार हो गई है। भारत में सबसे अधिक सैलरी तेलंगाना के विधायकों को मिलने वाली है,वही दूसरी तरफ त्रिपुरा में सबसे कम सैलरी|

बात कि जाए उत्तर प्रदेश कि तो वेतन के मामले मे वह दूसरे नंबर पर है। सबसे अधिक वेतन तेलंगाना के विधायकों को मिलता है। इस राज्य में विधायकों की सैलरी और अलाउंसेज को मिलाकर प्रति माह 2.50 लाख रुपये सैलरी मिलती है।

दूसरी ओर सबसे कम सैलरी त्रिपुरा के विधायकों को मिलती है। त्रिपुरा में विधायकों को प्रतिमाह 34 हजार रुपये सैलरी मिलती है।

Also Read: Arrested Delhi ministers Manish Sisodia, Satyendar Jain resign from their posts

विधायक संबंधी अन्य सुविधाएं

Delhi

Credit: google

सैलरी के अलावा भी विधायकों को कई दूसरी सुविधाएं मिलती हैं। विधायक फ़ंड तो है ही, साथ ही सरकारी आवास भी है, मेडिकल सुविधा, कार्यकाल समाप्त होने के बाद पेंशन और एक व्यक्ति के साथ रेल यात्रा फ्री पास आदि की भी सुविधा मिलती है।

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp