Politics

Delhi Cabinet Expansion: सौरभ भारद्वाज और आतिशी को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाया गया, किसे मिला कौन सा विभाग जानें पूरी डिटेल्स !!

Delhi Cabinet Expansion

Delhi Cabinet Expansion: दिल्ली में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने LG हाउस में मंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद ही दोनों को मंत्रालय भी दे दिया गया है।

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने गुरुवार यानी 9 मार्च को दोनों ने मंत्री पद की शपथ ली। सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल एवं उद्योग मंत्रालय दिया गया है वहीँ आतिशी को शिक्षा, PWD, बिजली और पर्यटन मंत्रालय दिया गया है।

इससे पहले दिल्ली दिल्ली के LG हाउस में सौरभ भारद्वाज और उसके बाद आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली। सौरभ भारद्वाज 2013 से आम आदमी पार्टी के विधायक है और वर्तमान में वह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी है। वहीँ आतिशी शिक्षा विभाग में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार भी रह चुकी हैं।

Delhi Cabinet Expansion: क्यूँ जरूरत पड़ी दिल्ली में कैबिनेट विस्तार की ?

Delhi Cabinet Expansion

Source – Google

Delhi Cabinet Expansion: गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, उसके बाद मंत्रिमंडल में दो स्थान खाली हो गए थे। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया था और उन्होंने ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री नियुक्त किया था। जिसके बाद ही दोनों को दिल्ली मंत्रिमंडल में जगह मिल पायी थी।

बजट सत्र के दौरान बतौर मंत्री शामिल होने वाले हैं आतिशी और सौरभ भारद्वाज

Delhi Cabinet Expansion

Source – Google

Delhi Cabinet Expansion: सीएम अरविंद केजरीवाल की सिफारिश के बाद दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) विनय सक्सेना ने कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम की सिफारिश की गई थी। आतिशी और सौरभ भारद्वाज 17 मार्च से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में मंत्री के नाते शामिल होंगे।

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन फिलहाल जेल में हैं

Delhi Cabinet Expansion

Source – Google

Delhi Cabinet Expansion: सीबीआई ने 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति को बनाने और लागू करने में भ्रष्टाचार के मामलें में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं।

ये भी पढ़े: Shivraj Singh Chouhan ने किया कमलनाथ पर वार, कहा- कमलनाथ ने झूट के सहारे ही चुनाव लड़ा है

वहीं,सत्येंद्र जैन को धनशोधन के एक मामले में 30 मई 2022 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था, वह भी अभी जेल में ही है।

ये भी पढ़े:  Happy Birthday CM Shivraj Singh Chouhan: लाडली लक्ष्मी से लाडली बहन तक चलाई योजना

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp