IPL 2023

CSK vs LSG: 13 वाइड और 3 नो बॉल पर ठनका धोनी का माथा, वॉर्निंग देते हुए कहा- कप्तानी छोड़ दूंगा अगर…

CSK vs LSG

CSK vs LSG: आईपीएल 2023 के जारी 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार साल बाद अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में जीत दर्ज कर फैंस का दिल जीत लिया।

चेन्नई ने पहली जीत तो हासिल कर ली, लेकिन टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरन ग्रीन का जादू कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया। टीम के कप्तान अपने गेंदबाजों से खुश नजर नहीं आ रहे हैं और उन्होंने गेंदबाजों को चेतावनी भी दी है।

इसलिए बरसे धोनी

चेन्नई के गेंदबाजों ने लखनऊ की टीम को एक्स्ट्रा 18 रन दिए। इसमें 13 वाइड और 3 नो बॉल और दो लेग बाई के रन मौजूद हैं। इस तरह की खराब गेंदबाजी को देखते हुए जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गेंदबाजों पर जमकर बरसे और कहा, “हमारे गेंदबाजों को अभी और बेहतर करना होगा। (CSK vs LSG)

CSK vs LSG

वाइड और नो बॉल में कमी करनी होगी। मैं उन्हें दूसरी बार चेतावनी दे रहा हूं, नहीं तो किसी और कप्तान के अंडर में खेलने के लिए तैयार रहें।” (CSK vs LSG)

Also Read: Facing Tough Competition On Dream 11? Check Out These Alternatives to Avoid Crowd

तुषार की तीन नो बॉल

चेन्नई की ओर से लखनऊ के विरुध्द सबसे ज्यादा वाइड और नो बॉल तुषार देशपांडे ने फेंकी। तुषार ने लखनऊ के खिलाफ मैच में चार वाइड और तीन नो बॉल डाली। (CSK vs LSG)

CSK vs LSG

जबकि दीपक चाहर ने पांच वाइड और राजवर्धन हंगरगेकर ने तीन वाइड और मोईन अली ने सबसे कम एक वाइड गेंद फेंकी। यही वजह से कैप्टन कूल को गर्म होना पड़ा। (CSK vs LSG)

Also Read: Dream 11 Team: ड्रीम 11 ऐप पर टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपए, रातों-रात चमकी इस ट्रक ड्राइवर की किस्मत!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp