IPL 2023

Dream 11 team: ड्रीम 11 ऐप पर टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपए, रातों-रात चमकी इस ट्रक ड्राइवर की किस्मत!

Dream 11 team

Dream 11 team: आप सबने एक बात तो हमेशा से ही सुनी होगी, कि ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है। ऐसा ही करिश्मा हुआ एक ट्रक ड्राइवर के साथ, जिसने dream 11 पर मात्र 49 रुपए लगाए और करोड़पति बन गया। किस्मत की लकीर हर किसी के हाथ में नहीं होती है।

आपने किस्तम से करोड़पति बनने की कहानी कम ही सुनी होंगी। इन्ही कहानियों में अब एक ट्रक ड्राइवर का नाम भी जुड़ गया है। यहां हम बात कर रहे हैं ट्रक ड्राइवर शहाबुद्दीन की, जिसकी किस्मत पलटी और वह रातों-रात करोड़पति हो गया।

Dream 11 team से चमकी किस्मत

शहाबुद्दीन की किस्मत फैंटेसी ऐप ड्रीम इलेवन से खुल गई है। शहाबुद्दीन को बिलकुल भी आशा नहीं थी कि वह इस तरह से करोड़पति बनेगा। लेकिन वह ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर शहाबुद्दीन ने रातों-रात डेढ़ करोड़ रुपए कमा लिए।

हर कोई जानना चाहता है शहाबुद्दीन को

Dream 11 team

Credit- Google

शहाबुद्दीन के बारे में अब हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है। शहाबुद्दीन क्या करता है, कहां रहता है, उसके परिवार में कौन-कौन हैं? इन सभी सवालों के बारे में आप भी ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं तो बता दें कि शहाबुद्दीन मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले का रहने वाला एक ट्रक ड्राइवर है। Dream 11 team

शहाबुद्दीन का कहना है कि…

शहाबुद्दीन का कहना है कि वह एक ट्रक ड्राइवर हैं और एक किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने उनके सपने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे इस रकम से खुद का घर बनाएंगे। Dream 11 team

Dream 11 team

घर बनाने के बाद वे कुछ व्यवसाय करने की योजना बनाएंगे। शहाबुद्दीन की जीत से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। (Dream 11 team)

इस मैच के दौरान बनाई टीम

जानकारी के तौर पर बता दें कि शहाबुद्दीन ने पंजाब और कोलकाता के बीच खेले गए आईपीएल मैच में टीम बनाई थी और वे पहले स्थान पर रहे। जीत के साथ ही उनके खाते में डेढ़ करोड़ रुपए क्रेडिट हो गए। शहाबुद्दीन ने बताया कि वे पिछले दो साल से इस प्लेटफॉर्म पर किस्मत आजमा रहे थे। (Dream 11 team)

Also Read: Facing Tough Competition On Dream 11? Check Out These Alternatives to Avoid Crowd

ये बनाई थी Dream 11 team

Dream 11 team

 

बता दें कि शहाबुद्दीन ने जो टीम बनाई वो इस प्रकार है- अर्शदीप कप्तान, सिकंदर रजा उपकप्तान के साथ शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, आर गुरबाज, नितीश राणा, वेंकेटेश अय्यर, सैम करन, राहुल चहर, आंद्रे रसल और टिम साउदी थे।

Also Read: IPL 2023: किस खिलाड़ी ने IPL से फोन आते ही टाल दी अपनी शादी, जानिए कौन है वो खिलाड़ी !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp