IPL 2023

CSK at Airport: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, अहमदाबाद के लिए रवाना। देखें ताजा तस्वीरें

CSK at Airport

CSK at Airport: आईपीएल की शुरुआत बस कल से होनी है। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। मैच के लिए CSK की टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई है। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।

MS धोनी एंड कंपनी इस मुकाबले के लिए बुधवार को अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुकी है। इसकी फोटोज चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने Social Media अकाउंट के माध्यम से जारी की हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर दोपहर में कैप्टन MS धोनी के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। CSK द्वारा साझा की गई तस्वीरों में धोनी, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे सहित टीम के अन्य खिलाड़ी अहमदाबाद जाने के लिए चेन्नई हवाईअड्डे पर पहुंच चुके हैं। (CSK at Airport)

प्रैक्टिस में जुटी थी टीम

बता दें कि चेन्नई की टीम पिछले कई दिनों से अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल के आगामी सत्र की तैयारियों में जुटी थी। (CSK at Airport)

CSK at Airport

Credit- Twitter

टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में मार्च के दूसरे हफ्ते से कई खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस सीरीज में हिस्सा ले रहे थे। इस बीच हाल ही में विदेशी प्लेयर्स ने भी भारत पहुंचकर टीम के कैंप को ज्वाइन किया। (CSK at Airport)

Also Read: Check Out the List of IPL 2023 Most Expensive Players: Virat Kohli Out of the List!!

जब फैंस हुए बेकाबू (CSK at Airport)

गौरतलब है कि चेन्नई के फैंस धोनी को तीन सालों के बाद अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए देखने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। (CSK at Airport)

CSK at Airport

Credit- Twitter

हाल ही में टीम के प्रैक्टिस सीरीज का एक Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत खबरों में रहा, जिसमें धोनी को स्टेडियम में प्रैक्टिस को जाते देख फैंस बेकाबू हो जाते हैं। (CSK at Airport)

CSK at Airport

Credit- Twitter

फैंस जोर से उनका नाम लेकर शोर करना स्टार्ट कर देते हैं। इस सीजन में चेन्नई चेपॉक स्टेडियम में अपना पहला मैच 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ खेलेगी। (CSK at Airport)

Also Read: Ramnavmi: क्यों मनाई जाती है रामनवमी, विस्तार से जानिए इस दिन का महत्व। इन उपायों से होगी इच्छा पूरी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp