Lifestyle

क्या ये हो सकते हैं आपके 2024 के संकल्प (Resolutions)?

Resolutions

जैसा की आप सब लोग जानते हैं की हम नए साल पर कुछ संकल्प (Resolutions) लेते हैं जिन्हे हम आगे आने वाले पुरे साल करने का निर्णय लेते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं जो हम पुरे साल नहीं करने का संकल्प लेते हैं जैसे उदहारण से समझे तो जो व्यक्ति धूम्रपान करते हैं वो संकल्प लेते हैं की वो आगे आने वाले साल से यानि 1 जनवरी से नहीं करेंगे।

वैसे तो हम नए साल पर बहुत से संकल्प (Resolutions) लेते हैं पर उन्हें पूरा नहीं कर पाते हैं, पर यदि वो संकल्प पुरे मन और विश्वास से लिया हो तो आप उसको बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं। तो इसी तरह हम भी आपके लिए कुछ संकल्प लेकर आये हैं, जो की आप नए साल पर ले सकते हैं।

Resolutions 2024: फिजिकल हेल्थ (शारीरिक स्वास्थ्य)

यदि आप काफी समय से अपनी फिजिकल हेल्थ पर काम करने का सोच रहे थे और फिट होने का सोच रहे थे, तो ये नया साल आपके लिए ही है। क्योंकि आप बिना सोचे ये संकल्प (Resolutions) ले सकते हैं और हमें आप पर विश्वास है आप पूरा भी कर लेंगे। यदि आप gym ज्वाइन करने का सोच रहे हैं। तो नए साल पर बहुत से ऑफर्स आपका इंतज़ार कर रहे होंगे। तो चलिए साथ संकल्प लेते हैं फिट होने का अपनी फिजिकल हेल्थ पर काम करने का 

इम्प्रूव फिनेन्स (वित्त में सुधार)

 यदि आप एक स्टूडेंट हैं या कोई भी जॉब होल्डर हैं। तो ये संकल्प आपके लिए है। आप आपने लिए कोई पार्ट टाइम जॉब सर्च कर रहे हैं और आपने खर्च खुद निकलना चाहते हैं। तो आप ये संकल्प लेकर आपने आने वाले साल में अपनी फिनेन्स इम्प्रोवेर कर सकते हैं। तो आप तैयार हैं ये संकल्प लेने के लिए? 

नया कौशल सीखना (लर्निंग न्यू स्किल्स)

यदि आपका सपना एक नयी स्किल सिखने का है, तो ये साल उसके लिए सबसे बेहतरीन समय होगा। क्योंकि जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है, सिर्फ पढाई नहीं कोई न कोई एक स्किल आपके होना अनिवर्य सा हो गया है। तो ये संकल्प आपके लिए आपकी जिंदगी बदलने वाला भी हो सकता है। तो चलिए ये संकल्प (Resolutions) लेते हैं और एक नई स्किल सिखाते हैं।

अधिक यात्रा करना (ट्रेवलिंग मोर) 

आपको घूमना पसंद है और आप इस साल कही घूमने नहीं जा पाये हैं तो इस संकल्प से बेहतर क्या होगी की हम 2024 में 2023 से ज्यादा घूमने जा सके और आपने 2023 में छूटी हुई जगह भी 2024 में जा सके। तो हो गया पक्का आपका इस साल का एक संकल्प। 

Resolutions

किताबे पढ़ना (बुक रीडिंग)

 ये वो संकल्प होगा जो आपकी बहुत मदद करेंगे क्योंकि किताबो से अच्छा दोस्त और अनुभव कहा मिलता है भला। तो एक ऐसा संकल्प जो आपको आपने पुरे जीवन भर मदद करने वाला साबित हो सकता है। यदि आप एक छात्र हो तो फिर इससे बेहतर संकल्प आपके लिए शायद ही कुछ होगा। 

परिवार को वक्त देना (स्पेंडिंग टाइम विथ फॅमिली)

 शायद ही आपने आपने परिवार को कोविड के बाद समय दिया होगा या उनके साथ अच्छा समय बिताया होगा। तो ये संकल्प आप काम में लगे हुए लोगों के लिए, संकल्प करे की आप आपने परिवार को 2024 में अच्छा समय देंगे और उसके साथ खुश रहेंगे। 

ध्यान लगाना (मैडिटेशन)

 जीवन में चल रही सभी परेशानियों का एक मात्र ऐसा समाधान जो आपको अंदर से शांत करता है। वो संकल्प जो आपके लिए सच में खुशियां ला सकता है। वो संकल्प जो आपको आपने आप से मिलाने में मदद करता है। ध्यान वो एक मंत्र जो सब समस्या का संधान है।

दिनचर्या (डेली रोटीने)

आज के समय में हम एक दिनचर्या का पालन नहीं कर पते हैं। जीवन में एक दिनचर्या का होना तो अच्छे जीवन के लिए अनिवर्य है और आजकल के समय में हम आपने कामों में ऐसे लगे रहते हैं की न हमें न सोने का पता है और न ही जगाने का। तो शायद जो संकल्प (Resolutions) हम सब ले सकते हैं। वो यह हो सकता है की हम एक अच्छी दिनचर्या का पालन करे और आपने स्वास्थ को उत्तम रखे।

तो क्या होगा इनमे से आपका संकल्प (Resolutions)?

इन संकल्पो ने साथ आप आपने आने वाले साल को बेहतर से बेहतरीन बना सकते हैं। तो ये 8 संकल्प आपके जीवन में बदलाव लेन वाले हो सकते हैं। आपको आपने परिवार के ओर लेजाने वाले हो सकते हैं। आपको आपनी दिनचर्या बेहतर बनाने वाले हो सकते हैं। आपको ख़ुशी और शांति देने वाले हो सकते हैं, तो लीजिये कुछ नए संकल्प और पढ़ते रहिये।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp