Gadget

Android Phone यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, फिंगरप्रिंट- फेस अनलॉक ऑटोमैटिक बंद, फ़ोन में ये घुसा तो समझ लीजिये लूट गए आप

Android Phone malware Chameleon disables Fingerprint Unlock to steal

Android Phone: Chameleon Trojan Android Malware: सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने एक नए मैलवेयर का पता लगाया है। यह खतरनाक मैलवेयर, ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के फोन से पासवर्ड चोरी कर रहा है। रिसर्चर का कहना है कि उन्होंने ‘Chameleon Trojan’ (कैमिलियन ट्रोजन) के एक नए वर्जन को ढूंढ निकाला है। शोधकर्ताओं का कहना है कि नया मैलवेयर यूजर के फोन के PIN को चुराने के लिए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन मेथड को डिसेबल कर देता है।

गूगल को भी देता है चमका(Android Phone)

दुनियाभर के डिवाइसेज को लेकर पैदा होने वाले जोखिमों के बारे में जांच-पड़ताल करने वाले ग्रुप थ्रीटफैब्रिक (ThreatFabric) के रडार पर कैमेलियन ट्रोजन 2023 की शुरुआत में आया था. यह सिक्योरिटी कंपनी कहती है कि यह खतरनाक मैलवेयर खुद को वैध एंड्रॉयड ऐप्स जैसे कि गूगल क्रोम इत्यादी के साथ अटैच कर लेता है, ताकि उसे पहचाना या पकड़ा न जा सके. फोन में एंट्री के बाद यह अपना कोड बैकग्राउंड में चला देता है.

OS के नए वर्जन पर करता है अलग तरीके से काम

ब्लीपिंग कंप्यूटर की एक ताजा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैलवेयर के खतरे पर काम करने वाले एक्सपर्ट्स(Chameleon Trojan) का दावा है कि कैमेलियन ट्रोजन बंडल जब रन हो रहे होते हैं, तो उन्हें पहचाना नहीं जा सकता. इसी वजह से यह डिवाइस पर चल रहे Google प्रोटेक्ट अलर्ट और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को बायपास करने की परमिशन दे देता है.

फोन की सुरक्षा में लगा सकता है सेंध

Android malware Chameleon disables Fingerprint Unlock to steal

Bleeping Computer ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि मालवेयर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स(Android Phone) की सुरक्षा में सेंध लगा सकता है। कैमिलियन मालवेयर खास तरह का कोड रन करते हुए गूगल प्रोटेक्ट अलर्ट्स को बायपास कर सकता है और फोन पर चल रहे अन्य सिक्योरी सॉफ्टवेयर को भी चकमा देता है। Android 12 और इससे पुराने वर्जन पर काम कर रहे फोन्स में यह ऐक्सेसिबिलिटी सर्विस सेटिंग्स के जरिए काम करता है, वहीं नए एंड्रॉयड वर्जन में इसके काम करने का तरीका अलग है।

Also Read: 5000mAh बैटरी वाले फोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, 6 हजार रुपये से कम हो गया दाम

कैसे जानें कि फोन में है वायरस?

दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने वाली मशहूर वेबसाइस TCL ने अपनी वेबसाइट(Chameleon Trojan) पर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है. कुछ हिंट दिए हैं, जिन्हें महसूस करने की स्थिति में आपको समझना चाहिए कि फोन में वायरस हो सकता है. यदि शक हो तो फोन को फैक्ट्री रिसेट करना चाहिए. इसके अलावा वायरस स्कैनर का इस्तेमाल करके वायरस को हटाया जा सकता है. आजकल लगभग सभी फोन्स में वायरस स्कैन का ऑप्शन इनबिल्ट होता है. TCL के अनुसार, निम्न स्थितियों में फोन में वायरस होने की आशंका पैदा होती है-

Chameleon Trojan से कैसे बचें

  • कैमिलियन ट्रोजन से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि किसी भी अज्ञात सोर्स से ऐंड्रॉयड ऐप इंस्टॉल करने से बचें।
  • यह सुनिश्चित करें कि अनजान ऐप्स के लिए ‘Accessibility service’ इनेबल ना हो
  • इसके अलावा साइबरसिक्यॉरिटी रिसर्चर ने यह भी कहा है कि यूजर्स को रेगुलर इंटरवल पर फोन में सिक्यॉरिटी स्कैन करना चाहिए
  • हर समय फोन में Google Play Protect इनेबल रखें
  • कम दाम में लॉन्च हुआ 128GB स्टोरेज वाला Vivo Y36i स्मार्टफोन
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp