Top News

कोरोना मामलों में भारत हुआ चीन से आगे, हैरान कर देने वाले आकड़े आए सामने

दुनिया भर में फैला कोरोना वायरस अपने चरम पर है, भारत में भी कोरोना महामारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटो में भारत में 5,,242 कोरोना मामलें सामने आएं हैं जिनमें से 157 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवा दी। इसी के साथ यह मामलें सोमवार 18 मई को बढ़कर अब 96,169 हो गए। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्‍या 56,316 हैं। 36,000 से अधिक लोग अब इस बीमारी से रिकवर कर चुके हैं, वही 3029 लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं।

चीन कोरोना वायरस की चपेट में आने वाला सबसे पहला देश था या यूं कह सकते हैं कि कोरोना वायरस सबसे पहले चीन में ही उत्‍पन्‍न हुआ था। चीन में कोरोना मामलों की बात करें तो चीन में अब तक 82,954 कोरोना मामलें देखे गए हैं जिनमें से 78,000 से ज्‍यादा लोगों को रिकवर कर लिया गया है। भारत और चीन के मामलों में अंतर देखा जाए तो भारत कोरोना के मामलें में चीन से आगे है जोकि भारत के लिए एक अच्‍छी खबर नही कही जा सकती।

वर्ल्‍डवाइड कोरोना मामलों की बात करें तो पूरे विश्‍व में अब तक 4.71 मिलियन कोरोना मामलें सामने आ चुके हैं। दुनिया भर के देशों की सरकारें इस वायरस से लड़ने के भरपूर प्रयास कर रहीं है अब देखना यह होगा कि यह महामारी कब तक दुनिया को अपनी चपैट में रखती है।

यह भी जरूर पढ़े- कोरोना वायरस से लड़ने में अमेरिका इस प्रकार करेगा भारत की मदद

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp