Top News

CM Shivraj आज दिल्ली में करेंगे नए मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन

CM Shivraj

CM Shivraj: आज शाम के वक्त सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में बने नए मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। यह भवन 5 स्टार्स होटल के जैसा है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 फरवरी की शाम 6.30 बजे राज्य सरकार के दिल्ली में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण नये मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन करेंगे। देश की राजधानी दिल्ली में सबसे सुरक्षित चाणक्यपुरी क्षेत्र में जीसस एंड मेरी मार्ग पर डेढ़ एकड़ में लगभग 150 करोड़ रूपये की लागत से बना मध्यप्रदेश भवन 5 सितारा होटल से कम नहीं है।

मध्यप्रदेश के CM Shivraj आज राज्य सरकार

आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीन मध्यप्रदेश भवन में राज्य के संस्कृति, वन्य-जीव, जनजातीय परम्परा, कला और राजनीतिक हस्तियों को भी दर्शाया गया है। इसमें 104 रूम, जिसमें 66 डीलक्स रूम और 38 सामान्य रूम के साथ चार वीआईपी सूट रूम भी हैं। मेहमानों को ठहराने के लिए कक्षों में सभी आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराई गई है।

CM Shivraj

भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में एक साथ 45 लोगों के बैठने की व्यव्यस्था है। साथ ही 250 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। भवन में वीआईपी लाउंज और डाइनिंग रूम में एक साथ 35 लोगों और सामान्य डाइनिंग रूम में 80 लोगो के बैठने की व्यवस्था है।

Also Read: आज CM Shri Shivraj Chouhan ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में किया पौध-रोपण

छह फ्लोर में बन कर तैयार हुए नए भवन का प्रत्येक फ्लोर प्रदेश की अलग संस्कृति को दर्शाता है। भवन में बाहर से लेकर अंदर तक हर कदम पर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और परंपरा ही नजर आती है। साथ ही दूसरे राज्य के लोगों को इस भवन में आने पर मध्यप्रदेश(CM Shivraj) के कण-कण से रू-ब-रू कराने का प्रयास भी किया गया है।

Also Read: CM Shivraj नए कांस्टेबलों को दे रही नियुक्ति पत्र, ईमानदारी और निष्पक्षता का पढ़ाया पाठ

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp