Politics

Rajasthan Budget: सीएम गहलोत ने पढ़ा पुराना बजट, कहा- बीजेपी है जिम्मेदार

Rajasthan Budget

राजनीति। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश (Rajasthan Budget) कर रहे हैं। इस दौरान सीएम गहलोत ने विधानसभा में गलती से पुराना बजट पढ़ दिया।

हालांकि मंत्री महेश जोशी ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। इसके चलते सदन में भारी हंगामा होने लगा। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

मंत्री ने समझाया

विधानसभा में जब सीएम गहलोत बजट पढ़ रहे थे,तब विपक्षी नेता हंगामा करने लगे। इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि थोड़ा सा सब्र रखें, इससे सभी को अच्छा लगेगा। वहीं मंत्री महेश जोशी ने कहा कि सभी लोग आपको देख रहे हैं, ये गलत बात है।

Rajasthan Budget में पिछली योजनाओं को गिना दिया

जानकारी के मुताबिक विधानसभा में विपक्ष जमकर हंगामा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत जब बजट पढ़ रहे थे, तो इस दौरान उन्होंने पिछली तीन से चार योजनाओं को भी गिना दिया।

Rajasthan Budget

Credit- Google

इतना ही नहीं,इसमें शहरी विकास योजना जो कि पिछले साल लागू की गई थी, उसे भी सीएम ने गिना दिया। जब जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सीएम के कान में इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने सॉरी कहा।

विधानसभा 30 मिनट तक स्थगित

इसके बाद विपक्ष ने सदन में भारी हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर ने कहा कि मैं छोड़कर चला जाऊंगा। लेकिन हंगामा बढ़ता देख राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

Rajasthan Budget

Credit- Google

दरअसल, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार की घोषणा की जाती है। इसके तहत शहर में रहने वाले लोगों को 100 दिन का रोजगार मिलेगा।

इस पर हरसाल 800 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। इस दौरान उन्होंने एक शेर भी पढ़ा। तभी जलदाय मंत्री ने बीच में रोका, क्योकि सीएम जिन घोषणाओं को बजट के दौरान पढ़ रहे थे, वह पिछले साल लागू की गई थीं।

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ट्वीट

वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि पेपर लीक के बाद अब राजस्थान का बजट भी लीक! गहलोत जी एक कॉपी Rajasthan Budget की तो अपने पास भी रखते, पुराना नहीं पढ़ना पड़ता।

इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गजब बे-सुध रहते हैं गहलोत जी, इस साल के बजट (Rajasthan Budget) का चुनावी प्रचार किया और पढ़ने गले पुराना बजट! जनता कुशासन से फैले अंधकार में राहत की रोशनी की आस लगाए थी, यहां सीएम की बत्ती ही गुल हो गई। समझ नहीं आ रहा, हंसे या रोएं!

Also Read: Global Investors Summit का लखनऊ में शुभारंभ, मुकेश अंबानी ने की प्रोजेक्ट की बौछार

सीएम गहलोत की सफाई (Rajasthan Budget)

उधर गहलोत ने कहा कि गलती से एक पेज एक्सट्रा लग गया, मान लीजिए। प्रेस में ये बजट मैने नहीं छपवाया है। 7-7 दिन तक बजट संबंधी कर्मचारी रात को सोते नहीं है।

अगर एक पेज गलत लग गया, सुबह 6 बजे मेरे पास कॉपी आती है। हालांकि पुराना बजट पढ़ने पर सीएम गहलोत ने विधानसभा में माफी मांगी। सीएम करीब 8 मिनट तक Rajasthan Budget पढ़ते रहे।

Rajasthan Budget

Credit- Google

गहलोत ने कहा कि- बचत, राहत, बढ़त में एक ही बाधा है और वो है भाजपा। बीजेपी कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन के वेल के अंदर धरने पर बैठ गए।

ये भी पढ़ें- 135 Days Long Bharat Jodo Yatra Finally Marks its End on Martyrs Day!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp