Politics

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आदिवासी कलाकरों के साथ ढोल बजाकर खूब नाचे

shivraj singh chouhan

CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को खजुराहो में जनजातीय एंव लोककला राज्य संग्रहालय (आदिवर्त ) का लोकार्पण किया । सीएम ने खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जी-20 संस्कृति कार्यकारी समूह की प्रथम बैठक का उध्दाटन भी किया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह आदिवासी रंग में रंगे नजर आए और उन्होंने ढोल बजाकर डांस किया । कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी ढोल बजाकर डांस करते नजर आए ।

मौके पर केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी , केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार , केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा अन्य बिशिष्टजन उपस्थित थे ।

CM ने कहा खजुराहो की कला- संस्कृति दुनिया को दिखाना है

4 1

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांस्कृतिक गांव आदिवर्त के पहले चरण में 7 जनजातियों गांव के परिदृश्य को शामिल किया । सीएम Shivraj Singh Chouhan ने सर्वप्रथाम बड़ादेव और बूढ़ी दाई की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन किया।

सीएम ने लोकार्पण कार्यक्रम में अलंकृत जनजातीय लोक कलाकारों एंव साहित्य व कला के क्षेत्र में   कार्य वाली उत्कृष्ट हस्तियों का सम्मान किया । मुख्यमंत्री ने कहा खजुराहो में पूरी दुनिया आएगी और आदिवर्त बिना देखे नहीं जाएगी ।

CM – आयोजित सभा को संबोधित किया

2 1

मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  हम पूरी दुनीया का गम दूर करते हैं, मैं प्रणाम करता हूँ ऐसे मंच को जो कला और संसकृति जीवित रखे हुए हैं । मेरे भांजे-भाजियों और कलाकारों को मेरा प्रणाम।

सीएम ने कहा कि ये अपनी कला है, मध्यप्रदेश की परंपरा और लोकनृत्य को हम लोगों को जीवित रखना हैं और आगे बढ़ाना हैं , दो साल पहले हमने तय किया था कि एक ऐसा संग्रहालय बनाया जाएगा जो देखने में आकर्षक   होगा । सीएम ने आगे कहा कि जनजाति समुदाय की कला , नृत्य , भाषा , बोलियां और संगीत सब अभ्दुत हैं।

Also Read: मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने Digvijay Singh पर साधा निशाना

आर्थिक रूप से कलाकारों को जिन्होंने मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया , उनकी वित्तीय सहायता राशि 800 रूपए से बढ़ाकार 5 हजार की जाएगी । कलाकार के निधन पर उनके परिवार को 3500 रूपए प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जाएगी ।

विदेशी मेहमानों स्वागत बुदेंली नृत्य से हुआ

imgpsh fullsize anim 16

खजुराहो की धरा पर विदेशी मेहमानों के पहुंचने पर स्थानीय कलाकारों के दल ने रंगीन परिधान पहनकर बुंदेली परंपरा, संस्कृति , संस्कार और लोकगीतों के साथ स्वागत किया।

Also Read: Shivraj Singh Makes a Controversial Statement About Modi! Don’t miss this…

कलाकारों ने रमतूला की धुन , ढोल की थाप, संगीत की लय और बुंदेली  नृत्य राई से स्वागत किया । खजुराहो में आयोजन के चलते सुरक्षा कड़ी कर दी हैं और धरा 144 , नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp