Top News

Budget 2023 : इनकम टैक्स में बड़ी छूट, इन्हें मिली सौगात

Budget

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने बजट पेश किया। यह मोदी सरकार का 2.0 वाला आखिरी पूर्ण बजट था, ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कई बड़ी घोषणाएं की गईं।

अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा। युवाओं के लिए पीएम कौशल विकास योजना 4.0 लांच करने की घोषणा की गई है।

Also Read : Budget 2023 : बजट में कही गईं ये बड़ी बातें, जानें किसे क्या मिला

महिला सम्मान बचन पत्र योजना शुरू करने का ऐलान हुआ, इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए बड़े ऐलान किए गए।

Budget 2023 : क्या सस्ता, क्या महंगा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने Budget भाषण के दौरान कहा कि कस्टम ड्यूटी, सेस, सरचार्च रेट में परिवर्तन किया गया है।

खिलौने पर लगने वाले सीमा शुल्क घटाकर 13 फीसदी किया गया है, मतलब खिलौने सस्ते होगें।

इसके अलावा साइकिन को भी सस्ता किया गया है। लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है।

मोबाइल फोन-इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते

इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई और मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लीथियम बैटरी पर सीमा शुल्क हटाया गया है।

ये बैटरियां भी सस्ती हो जाएंगीं। बैटरी की कीमत कम होने से मोबाइल और Electric vehicle भी सस्ते होंगे।

सस्ते हुए सामानों की सूची

  • खिलौना
  • साइकिल
  • मोबाइल फोन
  • मोबाइल कैमरा लैंस
  • लीथियम बैटरी
  • LED टेलीविजन
  • बायोगैस से जुड़ी चीजें

सिगरेट-ज्वैलरी हुई मंहगी

कुछ वस्तुओं की कीमतों में इजाफा किया गया है। (Budget) इनमें सिगरेट ओर इंपोर्टेड ज्वैलरी शामिल हैं। सिगरेट पर आपदा संबंधी ड्यूटी को बढ़ाने का निर्ण लिया गया है।

Also Read : Union Budget 2023 Live Updates: Finance Minister Announces No Tax for Poeple With Income Less Than 7 Lacs!!

वित्त मंत्री के अनुसार, सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क 16 प्रतिशत की वृध्दि की गई। इसके बाद सिगरेट मंहगी हो गई है। सोने, चांदी और प्लेटिनम से निर्मित जवाहरात महंगे होंगे।

टैक्स में राहत की घोषणा

वित्त मंत्री ने टैक्स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। अभी यह सीमा 5 लाख तक ही थी।

किसानों को मिलेगा मुनाफा

मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget भाषण में कृषि क्षेत्र के लिए तमाम बड़ी घोषणाएं की हैं। युवा उद्यमियों को कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा।

Budget

Credit – Google

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन के अलावा कृषि ऋण को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने का ऐलान किया है।

कृषि के लिए डिजिटल ग्रोथ पर ध्यान

मंत्री ने आम Budget में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करने का ऐलान किया है। मिलेट्स को उन्होंने “श्री अन्न” नाम से संबोधित किया और कहा कि इसके लिए हम किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। इससे फसल, मार्केट इंटेलिजेंस और एग्रीटेक उद्योग एवं स्टार्टअप में हेल्प मिलेगी।

नई पीएम विकास योजना का ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा कि हस्तशिल्प और अन्य वस्तुओं को बनाने में लगे सीमांत मजदूरों के फायदे को ध्यान में लेते हुए नई पीएम विकास योजना की घोषणा भी की।

Budget भाषण में उन्होंने कहा कि आने वाले 3 साल में एक करोड़ किसानों को नेचुरल खेती अपनाने के लिए सहायता मिलेगी। इसके अलावा 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित की बात कही गई है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp