Top News

Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का भाई गिरफ्तार, दलित परिवार के शादी समारोह में की थी फायरिंग।

Bageshwar Dham

Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम शुक्ल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शालिग्राम को कोर्ट में पेश भी किया गया है।

पूरे देश में आज के समय में एक नाम काफी चर्चा में है, वो है Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम शुक्ल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शालिग्राम को कोर्ट में पेश किया गया है। उनपर दलित परिवार को बंदूक की नोक पर धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगा था। वीडियो Viral होने के नौ दिनों बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।

क्या था Bageshwar Dham पूरा मामला ?

Bageshwar Dham

बता दें की गढ़ा गाँव में 11 फरवरी को अहिरवार समाज के परिवार में बेटी की शादी थी। परिवार ने पहले Bageshwar Dham के सामुहिक विवाह में शादी के लिए आवेदन किया था। लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। शादी की बात जैसे ही धीरेन्द्र शास्त्री के भाई को पता चला|

वैसे ही रात करीबन 12 बजे शालिग्राम शुक्ल साथियों के साथ नशे की हालत में शादी समारोह स्थल पर पहुंचा, और उसने लोकगीत बजाय जाने का विरोध करते हुए उत्पात मचा दिया। साथ ही लड़की के परिजन के साथ मारपीट और फायरिंग भी कर दिया। घटना का वीडियो Viral हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शालिग्राम के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया था और अब उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।

दूल्हे ने लगाया अभद्र गालियां देने का आरोप

Bageshwar Dham

Source – Google

दूल्हे आकाश अहिरवार ने आरोप को लगाते हुए कहा कि 11 फरवरी की रात बाराती खाना खा रहे थे। DJ पर राई बज रही थी। तभी शालिग्राम ने शादी में आकर जातिसूचक सूचक शब्दों के साथ गालियां देना शुरू कर दिया है। शादी में रुकावट डालने की कोशिश की। उसके हांथों में पिस्टल भी थी, उसने करीबन 2 से 3 फायरिंग भी की।

आकाश अहिरवार ने कहा की Bageshwar Dham में 18 फरवरी को सामुहिक विवाह होना था। ये भी चाह रहे थे की मेरी शादी भी वहीँ पर हो। जिसके लिए धीरेन्द्र शास्त्री ने घर पर सूचना भी भेजी थी, लेकिन हमने सामुहिक विवाह में जाने से बिल्कुल मना कर दिया था। इसपर शालिग्राम शुक्ल भड़क गया था

भीम आर्मी और ओबीसी महासभा ने किया था इसका विरोध।

Bageshwar Dham

Source – Google

शालिग्राम के गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते 25 फरवरी से ही भीम आर्मी और OBC महासभा ने छत्तरपुर से एक बाइक रैली निकली, और ये रैली गढ़ा गाँव पहुंची, जहां पीड़ित परिवार के घर में दो घंटे तक पंचायत लगाई गई, और उनकी समस्या सुनी गयी।

बैठक के पश्च्यात भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक सुनील बैरसिया ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए जल्द से जल्द शालिग्राम की गिरफ्तारी की मांग की गयी थी, ऐसा नहीं होने हिंसक आंदोलन की चेतावनी दी गयी थी।

Bageshwar Dham

Source – Google

Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण के भाई शालिग्राम शुक्ल का बुधवार को एक वीडियो Viral हुआ। जिसमें वो कट्टा से फायर करते नजर आए थे। इससे पहले Viral हुए वीडियो को लेकर पुलिस ने एक दिन पहले ही मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़े: भारत मे हुई G20 बैठक, शामिल हुए विभिन्न देशो के विदेश मंत्री, जानिए किन मुद्दे पर बोले प्रधानमंत्री

Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम पर पुलिस ने FIR दर्ज की। दो दिन पहले शालिग्राम का एक वीडियो Facebook पर Viral हुआ था। जिसमें वह Cigrate और कट्टा लेकर एक शादी में लोगों को धमकाते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने भी SC/ST अधिनियम के तहत मामला को दर्ज किया है।

ये भी पढ़े: Ajnala हिंसा पर नहीं हुई कोई कार्रवाई, कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने उठाए सवाल

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp