Politics

भाजपा ने शुरू की बूथ विस्तार योजना की तैयारिंया

BJP ने शुरू की बूथ विस्तार योजना की तैयारिंया

मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 के चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिला और मंडल स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ विस्तार योजना से सम्बंधित तैयारिंया करानी शुरू कर दी है| इसके लिए भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा एक बैठक आयोजित की गई है |

बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यछ वीडी शर्मा के निर्देश पर सभी जिला इकाइयों की बैठक बुला कर संगढन की शक्ति केंद्रों की टोली को मंडल स्तर पर भेजने का निर्देश दिया गया है | 26 फरवरी से यह टोली मंडल स्तर पर काम शुरू कर देगी|

बीजेपी जिला अध्यछ सुमित पचौरी ने साझा की जानकारी

BJP District President Sumit Pachauri

credit: google

बीजेपी जिला अध्यछ सुमित पचौरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिलों के करीब आधा दर्जन बूथों को मिला कर एक शक्ति केंद्र बनाया गया है| इन्हीं केंद्रों पर जिले के पंच परमेश्वर जिसमें महामंत्री, मीडिया सहित अन्य पदाधिकारी पहुँच कर काम करेंगे |

Also Read: BJP: Mission 2023,आरक्षण और भूपेश बघेल से पार पाने की रणनीति

यही पदाधिकारी हर महीने बैठकों का आयोजन कर कार्यक्रम की रुपरेखा पर पूरा लेखा – जोखा प्रस्तुत करेंगें| भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं को योजना के सम्बन्ध में पूरी तैयारियाँ कराई जा रही है|

पार्टी हाईकमान का बेहद अहम निर्णय

bjp karyakarta

credit: google

भारतीय जनता पार्टी (BJP) मध्यप्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर संगढन का शक्ति केंद्र तैयार कर चुनावी मैदान में कार्यकर्ताओं को पूरी तयारी के साथ उतार रही है| पार्टी हाईकमान ने यह निर्णय पार्टी के सभी बूथों पर बूथ सहभागिता बढ़ाने के लिए लिया है |

प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी नेताओं की इस सबंध में बैठक आयोजित कि गई | जिसमे बीजेपी जिला अध्यच्छ सुमित पचौरी, महामंत्री भगवान दास सबनानी, उपाध्यछ सीमा सिंह, पूर्व सांसद आलोक संजर , प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी , जिला प्रभारी महेंद्र यादव सहित अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे|

Also Read: BJP’s Strategy Behind Elongating JP Nadda’s Tenure Ahead of Assembly Elections!!

बता दें की भाजपा (BJP) विधान सभा चुनवों को देखते हुए अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है | पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्त्ता चुनावी मैदान में डटे हुए हैं|

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp