Top News

जन्‍मदिन विशेष: मशहूर सिंगर हिमेश रेशमियां के जीवन से जुडे हैरान कर देने वाले तथ्‍य

बॉलीवुड के ऑलराउंडर कहे जाने वाले हिमेश आज अपना 42वां जन्‍मदिन मना रहे हैं, सिंगर होने के साथ साथ वह एक प्रसिध्‍द म्यूजिक कंपोजर, डायरेक्‍टर और एक्‍टर भी हैं। वर्तमान में कई म्‍युजिक रियालटी शो मे जजिंग कर रहे हिमेश म्यूजिक इंडस्‍ट्री में ऐसे रिकॉर्ड बना चुके हैं जिन्‍हें तोडना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

यहां हम बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमियां के जन्‍मदिन के मौके पर आपके उनके जीवन से जुडे कुछ ऐसे तथ्‍य आपको बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपने सुने हों।

बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमियां के जीवन से जुडे अनसुने तथ्‍य

1. क्‍या आप जानते हैं हिमेश रेशमिया को बॉलीवुड में डेब्‍यु कराने के पीछे सलमान बडी वजह हैं। हिमेश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर म्यूजिक डायरेक्टर सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से की थी।

2. दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में लाने का श्रेय हिमेश रेशमिया को जाता, क्‍योंकि दीपिका पादुकोण ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्‍यु करने से पहले संगीत एल्बम, नाम है तेरा का हिस्सा रह चहुी हैं उसके बाद उन्‍हें बॉलीवुड में मौके मिलना चालू हुए।

3. 16 साल की उम्र में और हिमेश रेशमिया ने म्‍युजिक करियर की शुरूआत की थी उन्होंने ज़ी टीवी के लिए टेलीविजन धारावाहिकों अंदाज़ और अमर प्रेम जैसे सीरियल में काम किया है।

4. हिमेश रेशमिया का पहला एल्बम, “आप का सुरूर”, भारतीय संगीत उद्योग में अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला एल्बम बना हुआ है। हिमेश का ये रिकॉर्ड अब कोई नहीं तोड पाया।

5. हिमेश रेशमिया पहले भारतीय बने जिन्‍होनें लंदन के वेम्बली स्टेडियम में परफॉर्म किया इसके अलावा हिमेश एम्सटर्डम के हिनेकेन म्यूजिकल हॉल में भी दर्शकों के साथ परफॉर्म करने वाले भी पहले भारतीय बने।

6. हिमेश रेशमिया के पास एक साल में लगातार 36 हिट गाने देने का रिकॉर्ड है।

7. ये बात शायद ही बहुत कम लोग जानते हैं मगर हिमेश रेशमिया ने सिंगर मीका को बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिया था लेकिन, किसी तरह वह गाना रिलीज नहीं हो सका।

8. बीबीसी न्यूज नेटवर्क 2011 के अनुसार सलमान खान की बॉडीगार्ड फिल्‍म में हिमेशा का तेरी मेरी प्रेम कहानी सॉन्‍ग सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला गाना है।

9. 2012 में आयी अक्षय कुमार की फिल्‍म खिलाडी 786 का सॉन्‍ग हुक्‍का बार 2012 का सबसे ज्‍यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला ट्रैक था जिसे सर्वश्रेष्ठ पार्टी एंथम माना जाता था।

यह भी जरूर पढें – बॉलीवुड सेलिब्रिटी और उनके हमशक्‍ल: बॉलीवुड हस्तियों के इन डुप्लीकेट्स को देखकर आप रह जाऐगें दंग-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp