Top News

Flipkart Big Saving Days पर मात्र 8,499 रुपये में Nothing Phone (1) खरीदने का मौका! जानिए क्या है ऑफर

Nothing Phone (1)

Flipkart Big Saving Days: स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल आज यानि 15 मार्च को समाप्त हो रही है. यहां कुछ किफायती ऑफर हैं! जल्दी कीजिए यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

Flipkart Big Saving Days में ऑफर

भारत में प्रसिद्ध Nothing Phone (1) को फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के तहत काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग सेविंग डेज सेल में सस्ते में मिल रहा है। आप इस फोन 8,499 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुई हैं होंडा की 100 सीसी बाइक Shine, जानिए कौन कौन से फिचर है इसमे शामिल

Nothing Phone (1) पर छूट

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में Nothing Phone (1) कम कीमत में बेचा जा रहा है। यहां पर इसके 8GB/128GB की कीमत 28,499 रुपये, 8GB/256GB की कीमत 29,999 रुपये और 12GB/256GB की कीमत 35,999 रुपये है।

nothing phone

credit: google

Nothing Phone (1) के लिए ऑफर

Flipkart Big Saving Days में Nothing Phone (1) को बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत आप फोन पर चुनिंदा कार्ड से पेमेंट कर 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा 20 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

nothing phone

credit: google

लगभग 8 हजार में मिल जाएगा फोन

हालांकि, एक्सचेंज छूट का फायदा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छे कंडिशन का फोन चेंज करना होगा। सफलता पूर्वक ऑफर अप्लाई होने पर फोन का 8GB/128GB वेरिएंट लेते हैं तो इसकी कीमत आपको ऑफर्स अप्लाई करने का बाद 8 हजार के आस-पास पड़ सकती है।

Nothing Phone (1) के फीचर्स

Nothing Phone (1) में 6.55-इंच का OLED डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। ये फोन नथिंग फोन (1) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट द्वारा संचालित है।

nothing phone

credit: google

स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सिस्टम

Nothing Phone (1) एंड्रॉयड आधारित नथिंग ओएस पर चलता है। स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी है। कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर होता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर है। बता दें कि नथिंग फोन (2) (Nothing Phone (2) Smartphone) भी भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है, इसे लेकर कई सामने आ रही हैं।

nothing phone

nothing phone 2

लीक हुई थी Nothing Phone (2) की फीचर्स

कुछ समय पहले ही क्वालकॉम में काम करने वाले एक अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Nothing Phone (2) की कुछ इंफॉर्मेशन गलती से पब्लिक्स कर दी थी जिसके पास कई लोगों ने इस इंफॉर्मेशन को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया वही इस इंफॉर्मेशन में बताया गया है कि नथिंग फ़ोन (2) में काफी पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा जो स्नैप ड्रैगन 8 सीरीज रहेगा।

var aax_size=’300×600′;
var aax_pubname = ‘stackumbrella-21′;
var aax_src=’302’;

ir?t=stackumbrella 21&language=en IN&l=li1&o=31&a=B0BKZSVF27
ir?t=stackumbrella 21&language=en IN&l=li1&o=31&a=B0BKZSVF27

कई लोगों ने रखे स्क्रीनशॉट

इसी के साथ क्वालकॉम के अधिकारी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि Nothing Phone (2) में Snapdragon 8 Series का प्रोसेसर का इस्तेमाल करने की में बधाई देता हूं लेकिन बाद में उन्होंने इस पोस्ट को एडिट कर दिया लेकिन तब तक कई लोगों ने इस पोस्ट को दूसरे लोगों के साथ शेयर कर दिया था और कई लोगों ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी ले लिया था।

यह भी पढ़ें: Salman Khan Slammed Oscar Awards, Fans Say “Bhoi Never Lies”

भारत में जल्द आएंगे Nothing Ear (2)

वही आपको बता दे कि Nothing कंपनी भारत में बहुत जल्द अपना एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है वही बताया जा रहा है कि भारत में 22 मार्च 2023 को नथिंग अपना नया प्रोडक्ट वायरलेस इयरबड्स को लॉन्च करने वाली है इसीलिए 22 मार्च 2023 को रात 8:30 बजे भारत में यह वायरलेस इयरबड्स लॉन्च कर दिए जाएंगे वही आप इन्हें ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp