Top News

नहीं रहे प्रिंस फिलिप: क्‍वीन एलिजाबे‍थ द्वितीय के पति का 99 वर्ष की आयु में निधन –

यूके की क्‍वीन एलिजाबेथ के दूसरे पति प्रिंच फिलिप का शुक्रवार को हार्टअटैक के कारण निधन हो गया,  ड्यूक ऑफ एडिनबरा प्रिंस फिलिप का निधन 99 वर्ष की आयु में हुआ है, बकिंघम पैलेस से कहा गया कि: “यह बहुत दुख की बात है कि महामहिम महारानी ने अपने प्रिय पति, हिज रॉयल हाइनेस द प्रिंस फिलिप, ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग की मृत्यु हो गई है,

प्रिंस फिलिप और महारानी एलिजोबेथ का विवाह 1947 में हुआ था, जन 1921 में जन्‍में प्रिंस फिलिप और एलिजा का 73 वर्ष तक साथ रहा और 9 अप्रैल 2021 को हार्टअटैक के कारण उन्‍होनें अंतिम सांस ली।

फिलिप नौसेना के पूर्व कमांडर और शाही परिवार के सदस्‍य थे और उनके चार बच्‍चे और आठ पोते पोतियां हैं। खबरों की माने तो प्रिंस को 16 फरवरी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, एक महीने तक हार्ट की समस्‍या से लड़ने के बाद प्रिंस घर लौटे थे। इस दुखद खबर पूरा ब्रिटेन शौक में डूबा है और उनके सम्‍मान में सभी बड़ी इमारतों के झंडों को झुका दिया गया है।

यह भी जरूर पढ़ें-एक बार फिर पतं‍जलि प्रोडक्‍ट पर लगे आरोप, दृष्टि आई ड्रॉप पर उठे सवाल….. जानिए पूरा मामला ….

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp