Top News

भोपाल रेल मण्डल ने बेहतरीन सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित  

भोपाल रेल मंडल ने बेहतरीन सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को शनिवार को रेलवे कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यहां आयोजित 66वें रेल सप्ताह के अवसर पर डीआरएम उदय बोरवणकर ने वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट सेवा के लिए भोपाल मण्डल के 140 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर 93 कर्मचारियों को सामूहिक पुरस्कार भी दिए गए।

इस मौके पर डीआरएम ने व्यक्तिगत और समूह पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि 2020-21 कोविड महामारी का संक्रमण काल रहा है और इस कठिन समय में हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक जुट होकर मंडल की तरक्की में अपना सक्रिय योगदान दिया। हम अपने ऐसे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित सेवा की सराहना करते हैं। आने वाले दिनों में और उत्साह एवं लगन से कार्य करते रहने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हैं।
  
इस मौके पर एडीआरएम अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक विजय प्रकाश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी स्वाति अग्रवाल, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त (रेल सुरक्षा बल) बी.राम कृष्णा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : सौरभ बंदोपाध्याय होंगे भोपाल के नए डीआरएम, उदय बाेरवणकर संभालेंगे नागुपर मेट्राे की जिम्मेदारी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp