Top News

अगर आप भी पीएम केयर फंड में करने वाले हैं पैसे जमा, तो हो जाएं सावधान

देश को कोरोना के संकट से बचाने तथा आर्थिक संकट से लड़ने के लिए 28 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पी एम केयर फंड (नागरिक सहायता और राहत स्थिति में राहत कोष) बनाया गया, फंड के बनते ही पूरे देश के सभी लोगों ने एकजुट होकर इसमें डोनेट करना शुरू कर दिया। वॉलीबुड अभिनेताओं से लेकर टॉलीवुड सुपरस्‍टार तक बड़े बड़े बिजनिस मैन से लेकर एम आम आदमी तक, सभी ने इस पीएम केयर फंड में अपने पैसे डोनेट किए और अभी भी इस फंड में लोग पैसे डोनेट कर रहें है।ताकि वह इस घातक बीमारी से लड़ने मे सरकार की मदद कर सकें।

यह भी जरूर पड़े- कोरोनावायरस से पूरी दुनिया पर है आर्थिक संकट का खतरा, 50 करोंड़ से ज्यादा लोग हो सकते हैं गरीब

अगर आप भी इस पीएम केयर फंड में अपनी सहायता प्रदान करने जा रहें हैं। या फिर करने का सोच रहें है तो आपको कुछ सावधानियों को वरतने की जरूरत है जी हां एक एकल UPI आईडी है जिसके माध्यम से आप PM CARES FUND में योगदान कर सकते हैं। कुछ लोगों ने समान नाम के साथ नकली UPI आईडी बनाई है और भुगतान स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा आप इस विशेष गतिविधि को पकड़ नहीं सकते क्योंकि जब भी आप भुगतान करते हैं तो आपको एक पुष्टिकरण रसीद मिलती है। जिसमें आप यह पता नहीं लगा सकते कि आपके पैसे पीएम केयर फंड के बजाय किसी और खाते में जा रहें हैं।

अगर सही UPI आईडी की बात करें तो पीएम केयर फंड में पैसे डोनेट करने की बस एक ही सही UPI आईडी है और वह है “pmcares@sbi” इसके अलावा जितनी भी इस फंड की नकली UPI आईडी हैं वह आप नीचे चित्र में देख सकते हैं।

उम्‍मीद करते है यह जानकारी आपके काम आएगी, अगर आप भी पीएम केयर फंड में पैसे डोनेट करके सरकार की सहायता करना चाहते हैं तो आपको सही UPI आईडी में पैसे डोनेट करने की आवश्‍यकता है।

यह भी जरूर पड़े- भारत में कोरोना का हमला, मरने वालों की संख्या जानकर हैरान हो जाऐगें आप
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp