Agriculture

Automatic Solar Light Trap के जरिये करे कीटों से फसलों का बचाव

Automatic Solar Light Trap

Automatic Solar Light Trap: किसी भी फसल के अच्छे उत्पादन के लिए हमें फसलों की अच्छी देखभाल की विशेष आवश्यकता होती है। फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए उसे कीटो से बचाये रखना बहुत ही जरुरी हो जाता है।फसलों को कीटों की वजह से बहुत हानि होती है जिससे किसानो को  काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पढता है। जिस कारण ज़्यादातर किसान इससे निपटने के लिए केमिकल युक्त कीटनाशकों का उपयोग करते हैं जिससे पर्यावरण के साथ ही फसलों की पौष्टिकता को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

Automatic Solar Light Trap

Credit: Google

ऐसे में पर्यावरण व फसलों की पौष्टिकता को बरकरार रखने एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने और कीटनाशकों के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए उत्तराखंड की कंपनी सारांश एग्रो सॉल्यूशंस (Saaransh Agro Solutions) ने एक अनोखी मशीन बनाई है। Automatic Solar Light Trap ये मशीन बिना किसी केमिकल युक्त कीटनाशकों के कीटों का नस्ट कर जैविक खेती में सहायता करती है।

क्या है Automatic Solar Light Trap मशीन की ख़ासियत

Automatic Solar Light Trap

Credit: Google

  1. Automatic Solar Light Trap में किसी भी प्रकार की ऐसी कोई चीज नहीं लगी है जिससे फसलों को किसी भी प्रकार का नुकसान हो।
  2. ऑटोमैटिक सोलर लाइट ट्रैप में सोलर पैनल लगे होने की वजह से बिजली न होने की स्थिति में भी ये काम करता रहेगा।
  3. इसमें 10 वॉट का सोलर लाइट पैनल लगा होता है, जो इसके अंदर लगी बैटरी को चार्ज करता है जिस कारण रात के लिए बैकअप तैयार हो जाता है।
  4. इस मशीन में ब्लू कलर की यूवी लाइट लगी होती है जो कीटों को अट्रैक्ट करती हैं और जिससे यह कीड़े मशीन के नज़दीक आते हैं तो मशीन के आगे लगी प्लेट्स से टकरारकर नीचे बॉक्स में गिर जाते हैं।
  5. ऑटोमैटिक सोलर लाइट ट्रैप मशीन सिर्फ़ शत्रु कीटों को खत्म करती है उन कीटों को नहीं जो फसलों के विकास के लिए ज़रूरी होते हैं। ये कीट शाम 6 से रात 10 बजे के बीच ज़्यादा एक्टिव होते हैं।
  6. हर पौधे की आकर व लंबाई अलग होती है जिस कारण इसे एडजस्टेबल बनाया गया है जिस कारण उसकी ऊंचाई आसानी से को एडजस्ट किया जा सकता है।

Read Also: Tree Surgery बनी पेड़ो के लिए जीवनदायीनी, जाने कैसे की जाती है ट्री सर्जरी और कैसे हुई इसकी शुरूआत ?

क्या है इस मशीन की गारंटी और कीमत

Automatic Solar Light Trap

Automatic Solar Light Trap के गारंटी की बात करे तो किसानों को इस पैनल के लिए 5 साल की गारंटी मिलेगी। जबकि इसमें लगी बैटरी के लिए एक साल की गारंटी मिलेगी। ऑटोमैटिक सोलर लाइट ट्रैप धूप, बारिश आदि से ये खराब हो सकती है जिसके बचाव लिए सोलर पैनल के पीछे ऑन-ऑफ का बटन भी दिया है ताकि अगर कोई चाहे तो इसे मैन्युअली ऑपरेट भी कर सकता है। मूल्य की बात की जाये तो इस मशीन की तक़रीबन कीमत लगभग 10 हजार रूपये रखी गई है।कोई किसान अगर इस मशीन को खरीदना चाहता है, तो वह कंपनी से सीधे संपर्क कर सकता है।

Read Also: Aeroponic Farming Technique से कैसे करे उत्पादन, जाने क्या है ये तकनीक

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp