Automobile

Ola और Hero भी हैरान, इस कंपनी की Electric Scooter की बिक्री में हुई 350% से ज्यादा की ग्रोथ

Electric Scooter

Electric Scooter: जिस तरह से पिछले कुछ सालों के अंदर पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है उसे देखते हुए काफी लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने लगे है इसीलिए भारत में दिन प्रतिदिन Electric Scooter की डिमांड बढ़ती जा रही है वही आपको बता दे कि बढ़ती डिमांड के चलते कई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी भी भारत में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है और ओला जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है इसलिए आज हम आपको एक ऐसी Electric Scooter बनाने वाली कंपनी के बारे में बताने वाले है जिसने बिक्री के मामलें में 350% से ज्यादा की ग्रोथ कर ली है।

आपको बता दें कि Ather Energy की ग्रोथ देखकर ओला और हीरो जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियों भी हैरान हो रहा है क्योंकि भारत में पिछले 1 साल के अंदर ही इस कंपनी ने Electric Scooter की 80,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री की है वही भारत में ज्यादातर लोग एथर एनर्जी की तरफ से आने वाली एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इस Electric Scooter में काफी शानदार फीचर दिए जाते हैं इसलिए आज हम आपको इसके फीचर के साथ इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में भी सारी जानकारी बताएंगे।

एथर 450X के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Ather 450X Technical Specifications)

Electric Scooter

Credit: Google

  • मोटर पावर:- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर की पावर 6200 वाट है।
  • बैटरी कैपेसिटी:- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh की बैटरी लगाई गई है।
  • रेंज:- एथर 450X एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 146 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
  • मोटर टाइप:- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पीएमएसएम टाइप की मोटर लगाई गई है।
  • चार्जिंग टाइम:- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में करीब 5 घंटे 40 मिनट का समय लगता है।
  • बॉडी टाइप:- एथर 450X एक इलेक्ट्रिक बाइक है।

एथर 450X के फ़ीचर्स (Ather 450X Features)

Electric Scooter

Credit: Google

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर ब्रेक में डिस्क लगाया गए है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
  • एथर 450X में डिजिटल ट्रिपलीटर और डिजिटल स्पीडोमीटर भी लगाया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन का फीचर भी दिया जाता है।
  • एथर 450X मात्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को हासिल कर सकती है।

एथर की Electric Scooter की सेल्स रिपोर्ट

Electric Scooter

Credit: Google

यह भी पढ़े: Vehicle Ownership Transfer: कार बेचने के बाद न भूले Ownership Transfer कराना , पड़ सकता है आपको भारी

आपको बता दें की Electric Scooter को बिक्री के मामलें में एथर एनर्जी ने 1 साल में करीब 353% की ग्रोथ की है वही मार्च 2023 में इस कंपनी ने करीब 11,754 यूनिट की बिक्री की है वही यदि पिछले एक साल की बात की जाए तो इस कंपनी ने भारत में करीब 82,146 यूनिट की बिक्री की है।

एथर 450X की कीमत (Ather 450X Price)

भारत में एथर 450X Electric Scooter की कीमत ₹1,27,090 से शुरू होती है लेकिन यह इसकी एक शोरूम गौतम बुद्ध नगर की कीमत है इसीलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड कीमत थोड़ी ज्यादा रहेगी।

यह भी पढ़े: Tata Backs Women By Adding All-Women Crew To Its Workforce

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp