Sports

Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की हेकड़ी खत्म,पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने इस फैसले पर अपनी राय दी

347869.6

Asia Cup 2023: पाकिस्तान BCCI के उस फैसले से नाराज हैं, जिसमें BCCI ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान मे मैच खलने से मना कर दिया है। लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने इस फैसले पर अपनी राय दी है।

Asia Cup को लेकर लगातार चर्चा चल रही है, इसी बीच BCCI ने साफ़ कर दिया है की भारतीय टीम किसी भी हालत मे पाकिस्तान क्रिकेट खेलने नहीं जाएगी, तभी से ये बवाल बढ़ता जा रहा है और पाकिस्तान इससे काफी नाराज चल रहा है | लेकिन अब पाकिस्तान को झटका लगा है, क्योंकि पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ये माना है की Asia Cup का पाकिस्तान से बाहर होना ही अच्छा है।

BCCI

ये भी पढ़े: Health: Breakfast न करने से हो सकती हैं यह 4 बीमारियाँ

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला केवल ICC के टूर्नामेंट मे ही होता है,इसलिए Asia Cup दुबई या कहीं बाहर शिफ्ट होता है तो बेहतर होगा।

अब्दुल रज्जाक ने कहा इस टूर्नामेंट का होना क्रिकेट और क्रिकेट प्रेमियों के लिए जरूरी है,अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो अच्छा नहीं होगा। दोनों ही क्रिकेट बोर्ड को आमने सामने बैठकर Asia Cup के मसले को सुलझाना चाहिए।

ऐसे मे बोर्ड को काफी नुकसान होगा :

Asia Cup 2023: PCB के पूर्व चेयरमैन खालिद महमूद ने कहा की ICC को अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए और BCCI को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को कहना चाहिए। अगर हम टीम इंडिया के बिना Asia Cup का आयोजन करेंगे तो बहुत सारे स्पॉन्सर पीछे हट जाएंगे। जिससे बोर्ड का काफी नुकसान होगा और पैसे भी नहीं आयेंगे।

ये भी पढ़े: हिंदुत्व के ज्ञानी ना बनें Rahul Gandhi, समाजवादी पार्टी समाज में फैला रही जहर: डिप्टी सीएम

Abdul Razzaq

BCCI के फैसले से दोनों बोर्ड के बीच बढ़ा विवाद :

Asia Cup 2023: बता दें कि की ICC के भविष्य के कार्यक्रम के मुताबिक Asia Cup 2023 पाकिस्तान में होना है,लेकिन भारत ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में साफ़ कर दिया की सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। टीम इंडिया तभी खेलेगी जब वह पाकिस्तान के बाहर खेला जाएगा।

पाकिस्तान की ओर से धमकी दी गयी और कहा की अगर भारत पाकिस्तान Asia Cup खेलने नहीं आएगा तो वो भी भारत में होने वाले World Cup का बहिष्कार करेगी और वो भी भारत world cup खेलने नहीं जाएगी।

ये भी पढ़े: Congress Might Crash in Maharashtra After This MLA Resigned!! See Details…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp