Top News

Aryan Khan Case: आर्यन खान केस में आया नया मोड़, दाऊद इब्राहिम से जुड़ा नाम, जानिए पूरा मामला

Aryan Khan Case में जांच कर रहे NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) एक बार फिर चर्चाओं में हैं, दरहसल 25 अक्‍टूबर रविवार, को कानूनी सुरक्षा के लिए अर्जी लगाई है जिसकी वजह से एक बार फिर आर्यन खान मुद्दे पर सबकी निगाहे हैं।

समीर ने अपने फंसाए जाने का डर जाहिर करते हुए कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा मांगी है उन्‍होनें बताया कि आर्यन खान केस में ना सिर्फ उनकी फैमली को परेशान किया जा रहा है बल्कि अनी जान को भी काफी खतरा है। इसके साथ ही नवाब मलिक ने आज समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र को लेकर ट्वीट किया है जो काफी विवादित लग रहा है।

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी समीर वानखेड़े ने सोमवार को आरोप लगाते हुए उनका जन्‍म प्रमाणपत्र शेयर किया जिनमें बताया गया कि समीर की मां मुस्लिम थीं। साथ ही समीर जानबूझ कर बॉलीवुड के प्रतिभाशाली लोगों को परेशान करते हैं।

इस पर समीर ने प्रतिक्रिया दी की “ट्विटर पर मेरे व्यक्तिगत दस्तावेजों का प्रकाशन प्रकृति में मानहानि और मेरी पारिवारिक गोपनीयता का अनावश्यक आक्रमण है। इसका मकसद मुझे, मेरे परिवार, मेरे पिता और मेरी दिवंगत मां को बदनाम करना है।

इसे लेकर समीर वानखेड़े ने कहा कि मुझे अपने जन्म प्रमाण पत्र को लेकर नवाब मलिक के एक ताजा ट्वीट के बारे में पता चला है. यह उन सभी चीजों को लाने का एक घटिया प्रयास है, जो इस सब से असंबंधित है.  मेरी मां मुस्लिम थी तो क्या वह मेरी मृत मां को इस सब में लाना चाहते हैं? मेरी जाति और पृष्ठभूमि को सत्यापित करने के लिए वह, आप या कोई भी मेरे मूल स्थान पर जा सकता है और मेरे परदादा से मेरे वंश का सत्यापन कर सकता है, परन्तु उसे यह गंदगी इस तरह नहीं फैलानी चाहिए.  मैं यह सब कानूनी रूप से लड़ूंगा और अदालत के बाहर इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता।

नबाव मलिक के इस ट्वीट के बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्‍हें काफी ट्रोल कर रहे हैं-

यह भी जरूर पढें – जानिए कौन हैं समीर वानखेडें जो कई सालों से बॉलीवुड ड्रग नेक्‍सस की कर रहे हैं जांच

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp