Top News

जानिए कौन हैं समीर वानखेडें जो कई सालों से बॉलीवुड ड्रग नेक्‍सस की कर रहे हैं जांच

सुशांत सिंह राजपूत के हत्‍या से लेकर आर्यन खान के गिरफ्तार होने तक एक नाम जो सरकार की तरफ से लगातार चर्चाओं में रहता है वह है समीर वानखेडें। हाल ही में समीर वानखेडें ने मुबंई से गोवा जा रहे है क्रूज पर रेड मारकर शाहरूख खाने के बेटे आर्यन खान सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें अरबाज मर्चेंड ओर मुनमुन धमेचा जैरे आरेपियों के नाम सामने आ रहे हैं।

14 जून को 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कमान संभाल रहे समीर वानखेडें लगभग आधे बॉलीवुड की ड्रग्‍स केस में पूछताछ कर चुके हैं। आइए जानते हैं कोन हैं समीर वानखेडें।

कौन हैं समीर वानखेड़े?

समीर वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा कार्यालय के ऑफिसर हैं। एनसीबी में शामिल होने से पहले, वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी में थे। उन्होंने एयर इंटेलिजेंस यूनिट में भी काम किया है।

वानखेड़े जाहिर तौर पर अपने बेबाक रवैये के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने लोकप्रिय मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की है, जिन्होंने 2003 की फिल्म गंगाजल में अभिनेता अजय देवगन के साथ काम किया था।

बॉलीवुड से हमेशा जुडे समीर वानखेड़े और क्रांति रेडकर ने मार्च 2017 में एक निजी शादी समारोह में शादी की।उनकी भाभी फिल्म निर्माता हृदय बनर्जी हैं जिनके पति अर्घा बनर्जी एक रचनात्मक निर्देशक और फिल्‍म निर्माता हैं।

समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) और क्रांति रेडकर (Kranti Redkar Wankhede) ने शादी के बाद दो जुड़वा बेटियों को जन्‍म दिया। क्रांति रेडकर अक्सर समीर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी उपलब्धियों को वो सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं।

एक आईआरएस अधिकारी के रूप में, समीर वानखेड़े की पहली पोस्टिंग मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारी के रूप में हुई थी।

पिछले दो सालों में वानखेड़े और उनकी टीम के नेतृत्व में की गई जांच में 17,000 करोड़ रुपये के ड्रग्स को जब्त करने में कामयाबी मिली है।

समीर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मृत्यु के बाद ड्रग्स की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। जांच में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोइक शामिल थे। रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और दीपिका पादुकोण सहित कई अन्य बी-टाउन सितारों को भी समीर एजेंसी में पूछताछ के लिए बुला चुके हैं।

यह भी जरूर पढें- Aryan Khan Arrest: 4 साल से ड्रग्‍स ले रहें हैं आर्यन, NCB की पूछताछ में सामने आए ये बड़े खुलासे-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp