Trending

Jetpack Suit पहनकर सेना के जवान हवा में भरेंगे उड़ान, जानिए इस सूट की दिलचस्प कहानी!!

Jetpack Suit

Jetpack Suit: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स जेटपैक सूट (Jetpack Suit) पहनकर हवा में उड़ान भर रहा है।

दरअसल, ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के संस्थापक रिचर्ड ब्राउनिंग ने यह जेटपैक सूट (Jetpack Suit) बनाया है। इसे पहनकर वे उड़ान भरकर आर्मी को बता रहे थे। रिचर्ड ब्राउनिंग इंडियन आर्मी के जवानों को डेमो देने के लिए इस सूट को पहना था।डेमो के दौरान उन्होंने जवानों को सूट के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे इसे इस्तेमाल किया जाता है?

बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय देश की सेना की ताकत को बढ़ाने के लिए इस जेटपैक सूट को भारतीय सेना में शामिल कर सकती है। भारत सरकार द्वारा 48 जेटपैक सूटों (Jetpack Suit) को खरीदने के लिए एक टेंडर भी जारी किया है।

Jetpack Suit

Credit: Google

यदि जवानों के लिए जेटपैक सूट (Jetpack Suit) फिट रहा तो भविष्य में और भी जेटपैक सूटों को खरीदा जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो सेना के जवानों को इस सूट से उस जगह मदद मिलेगी, जब हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर पर जाने के लिए वह रस्सी के सहारे चढ़ते हैं।

जानिए जेटपैक सूट क्या है? (Jetpack Suit)

सबसे पहले हम आपको बता दें कि आखिर जैटपैक है क्या चीज? दरअसल, यह एक तरह का सूट है, जिसे पहनकर कोई व्यक्ति हवा में उड़ सकता है। इस सूट को ब्रिटिश कंपनी ग्रेविटी इंडस्ट्रीज ने बनाकर तैयार किया है।

Also Read: Meghalaya विधानसभा शपथ ग्रहण समारोह आज, 59 विधायक लेंगे शपथ

इस Jetpack Suit की कीमत के बारें में

यदि जेटपैक सूट (Jetpack Suit) की कीमत की बात की जाए तो इंटरनेट पर इसकी कीमत करीब 3.4 करोड़ रुपये बताई गई है। इस आधुनिक तकनीकी वाले सूटको वर्ल्ड फास्ट नाम दिया गया है।

सूट में पांच गैस टरबाइन लगे हुए हैं, जिसकी मदद से इंसान हवा में उड़ सकता है। इस सूट को पहनकर 12 हजार फीट की ऊंचाई तक जाया जा सकता है।

Jetpack Suit

Credit: Google

लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सूट पहनकर वो ही उड़ सकता है,जिसका वजन 80 किलो के करीब हो। फिलहाल देखना होगा कि यह सूट किस तरह से सेना के काम आता है।

Also Read: Delhi Liquor Policy Scam : Delhi Dy CM Manish Sisodia Requests CBI to Defer Questioning

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp