Top News

Meghalaya विधानसभा शपथ ग्रहण समारोह आज, 59 विधायक लेंगे शपथ

Meghalaya

आज यानी 6 मार्च को Meghalaya में विधानसभा चुनाव जीतने वाले नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा। इसके लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया हैं।

नवनिर्वाचित विधायक द्वारा ली जाएगी आज शपथ

हाल ही मे Meghalaya के विधान सभा चुनावों में NPP और बीजेपी ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी। जिसके बाद अब Meghalaya विधानसभा द्वारा आज विशेष सत्र बुलाया गया हैं।

Meghalaya

credit: google

जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा शपथ ली जाएगी। इस विशेष सत्र मे कुल 59 सदस्य मेघालय के विधायकों के रूप में शपथ लेने वाले हैं। ये शपथ प्रोटेम स्पीकर टिमोथी डी शीरा द्वारा सभी विधायकों को दिलवाई जाएगी।

Also read: BJP ने तीन राज्यों में की जीत हासिल, प्रधानमंत्री ने किया जनता का धन्यवाद

7 मार्च को किया जाएगा Meghalaya सीएम का शपथ ग्रहण समारोह

आज विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कल यानी 7 मार्च को मेघालय के मुख्यमंत्री द्वारा शपथ ली जाएगी। इस विशेष शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

Meghalaya

credit: google

नरेंद्र मोदी 7 मार्च को समारोह में शामिल होने के लिए शिलांग पहुँचेंगे। शिलांग के बाद पीएम मोदी सीधा नागालैंड के लिए रवाना होंगे।

तीन राज्यों में गठबंधन कर की थी बीजेपी ने जीत हासिल

बता दे हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने NPP से गठबंधन कर तीन राज्यों नागालैंड, Meghalaya और त्रिपुरा में जीत हासिल की थी।

Also read: Meghalaya Musicians Find A Unique Way To Protest Against CAA Amidst The Burning Rage Nationwide!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp