Top News

बर्थडे स्‍पेशल: इन 5 किरदारों ने अमरिश पुरी को बनाया बॉलीवुड का बेस्‍ट विलेन

अमरीश पुरी भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे बहुमुखी और महान अभिनेताओं में से एक थे। अपनी भारी आवाज और अपने शानदार अभिनय कौशल के लिए पहचाने जाने वाले, अमरीश पुरी का जन्‍म 22 जून 1932 को हुआ था।

बॉलीवुड में अपने 38 साल के करियर में ने सर अमरीश पुरी ने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें ने उन्‍होनें लगभग 250 से अधिक फिल्‍मों में विलेन का किरदार निभाया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बतौर विलेन उन्‍हें फिल्‍मों कितना पसंद किया जाता था।

आज उनके जन्‍मदिन के मौके पर हम आपको उनके 5 बेहतरीन किरदारों से मिलाने जा रहे हैं जिनसे अमरिश पुरी को बॉलीवुड में पहचान मिली और देश ही नहीं बल्कि दुनिया में उनकी बेहतरीन अदाकारी को सराहा गया।

  1. मोगैम्बो – मिस्टर इंडिया (1987)

शेखर कपूर की मिस्टर इंडिया उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी, जो वर्तमान में एक कल्ट क्लासिक के खिताब का दावा करती है। अमरिश पुरी द्वारा निभाया गया मोगैम्‍बों का किरदार आज भी ये फिल्‍म देखने पर मजबूर कर देता है। मोगैम्बो के किरदार के बिना कोई भी फिल्म की कल्पना नहीं कर सकता है।

मोगैम्‍बों के किरदार ने उस साल का बेस्‍ट विलेन अवार्ड भी जीता, अपने बेहतरीन डॉयलॉग मौगम्‍बों खुश हुआ लोगों की जुबान पर आज भी रटा हुआ है।

यहां देखें वीडियो-

  1. ठाकुर दुर्जन सिंह – करण अर्जुन (1995)

राकेश रोशन द्वारा निर्देशित 1995 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘करण अर्जुन’ ठाकुर दुर्जन सिंह के किरदार को भी बेस्‍ट विलेन का अवॉर्ड मिला जिसमें अमरीश पुरी एक बार बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबसे अपना फैन बना लिया।

यहां देखें वीडियो-

  1. भैरों नाथ – नगीना (1986)

भैरो नाथ किरदार में अमरीश पुरी ने ‘आओ कभी हवेली पे’ के डायलॉग बोलते हुए स्क्रीन पर इस कदर डर पैदा कर दिया कि इतने सालों बाद भी यह डायलॉग लोग अमरीश पुरी के सिग्नेचर-विलेन के रूप में इसे बोलते हैं।

यहां देखें वीडियो-

  1. इंद्रजीत चड्ढा (दामिनी)

1993 में रिलीज़ हुई फिल्म दामिनी ने बड़े पर्दे पर काफी कमाई की थी जिसमें अमरीश पुरी ने वकील इंद्रजीत चड्ढा (उर्फ चड्ढा साहब) की प्रतिष्ठित भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने दो कारणों से बॉक्स ऑफिस पर राज किया, अमरीश पुरी का अभिनय और अभिनेता सनी देओल का ‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग। यह राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित थी और इसमें मीनाक्षी शेषाद्री ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

यहां देखें वीडियो-

  1. डांग, तहलका

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित तहलका फिल्‍म 1992 में रिलीज की गई थी जिसमें अमरिश पुरी ने डांग की भूमिका निभाई थी। हालांकि फिल्‍म ने बड़े पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन फिल्‍म में विलेन की भूमिका निभाने वाले अमरिश के किरदार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया था।

यहां देखें वीडियो-

यह भी जरूर पढ़ें- Father’s Day Special: अच्‍छे फादर्स की मिसाल हैं बालीवुड के ये 4 अविवाहित पिता

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp