Automobile

Tata ने बढ़ाई अपनी सभी कारों की कीमत, पंच से लेकर सफारी तक सभी के बढ़ेंगे दाम

Tata

Tata: यदि आप भी कोई टाटा की नई कार लेने के बारे में सोच रहे थे तो आपको बता दें कि टाटा ने अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है वहीं टाटा के इस फैसले से काफी सारे ग्राहक निराश भी हो रहे हैं लेकिन टाटा ने अपने सभी कार की कीमतों में इसलिए इजाफा किया है क्योंकि उसने इन सभी कारों के इंजन में बदलाब किए हैं।

हाल ही में टाटा की तरफ से यह बताया गया है कि उसने टीगोर, टियागो, टियागो NRG, अल्ट्रोज, नेक्सन, पंच, सफारी और हैरियर के सभी मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है वही आपको बता दे कि अब टाटा की सभी कार 3000 रुपए से लेकर 25000 रुपए तक महंगी कर दी गई है।

कितनी इजाफा हुआ Tata कार की कीमतों में

  • टीगोर कार के सभी मॉडल्स ₹12000 से लेकर ₹15000 तक महंगे कर दिए गए है
  • टियागो कार के सभी मॉडल्स की कीमतों में ₹9000 से लेकर ₹15000 तक का इजाफा हुआ है
  • टियागो NRG कार के सभी मॉडल्स ₹10000 से लेकर ₹15000 तक महंगे कर दिए गए है
  • अल्ट्रोज कार के सभी मॉडल्स की कीमतों में ₹1000 से लेकर ₹15000 तक का इजाफा किया है
  • नेक्सन कार के सभी मॉडल्स को ₹5000 से लेकर ₹17000 तक महंगा कर दिया गया है
  • पंच कार के सभी मॉडल्स की कीमतों में ₹3000 से लेकर ₹10000 तक का इजाफा हुआ है
  • टाटा सफारी के सभी मॉडल्स की कीमतों में ₹20000 से लेकर ₹25000 तक का इजाफा किया गया है
  • वहीं टाटा हैरियर के सभी मॉडल की कीमतों में ₹25000 की बढ़ोतरी की गई है

क्यों बढ़ाया Tata ने अपनी कार की कीमतों को

यह भी पढ़े:- भारत में बहुत जल्द फिरसे लॉन्च हो सकती है Pulsar 220F, इसमें है सुपर बाइक्स जैसे फीचर्स

आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2023 से RDE(Real Driving Emissions) के नए नॉर्म्स लागू होने वाले हैं इसीलिए सभी कार बनाने वाली कंपनियों ने अपनी कारों में बदलाब किये है वही टाटा ने अपनी सभी कारों के इंजन को अपडेट किया है ताकि सभी कार्स अब e20 इथेनॉल पेट्रोल से भी चल सकें।

यह भी पढ़े:- Take a sneak peek of 2024 Toyota Grand Highlander

Tata Cars Photo’s

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp