Automobile

भारत में बहुत जल्द फिरसे लॉन्च हो सकती है Pulsar 220F, इसमें है सुपर बाइक्स जैसे फीचर्स

Pulsar 220F

Pulsar 220F: भारत में बजाज की पल्सर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है वही कुछ सालों पहले बजाज में अपनी बाइक पल्सर 220f की प्रोडक्शन बंद कर दी थी लेकिन भारत के लोगों को यह बाइक काफी ज्यादा पसंद थी इसीलिए इस बाइक की काफी ज्यादा डिमांड रखी जा रही थी।

इसीलिए लोगों की इतनी ज्यादा डिमांड को देखते हुए बजाज कंपनी इस बाइक को बहुत जल्द भारत में फिरसे लॉन्च कर सकती है लेकिन अभी कंपनी की तरफ से इस बाइक की लॉन्चिंग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आने वाले कुछ महीनों के अंदर भारत में यह बाइक लॉन्च हो सकती है।

Pulsar 220F के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

  • इस बाइक में 220cc का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर डीटीएसआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है
  • यह बाइक 20.9 बीएचपी की पावर और 18.5 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है
  • Pulsar 220F में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है
  • इस बाइक की टॉप स्पीड 136 किलोमीटर प्रति घंटा है
  • इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है

Pulsar 220F की कीमत

आपको बता दे कि वर्तमान समय में बजाज की पल्सर 220F की प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद कर दी गयी है लेकिन पहले जब भारत में यह बाइक बेची जाती थी तब इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.31 लाख रुपए थी इसीलिए यदि यह भारत में फिरसे लॉन्च होगी तो इसकी कीमत में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।

Pulsar 220F बंद होने की वजह

यह भी पढ़े:- भारत में लॉन्च हुई RoadRunner Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर चलेगी 80 किलोमीटर

जब बजाज की पल्सर 220f भारत में लॉन्च हुई थी तब यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई थी लेकिन कुछ समय बाद बजाज ने अपनी नई बाइक पल्सर N250 और पल्सर F250 को लॉन्च कर दिया था इसी वजह से बजाज ने इस बाइक की प्रोडक्शन को बंद कर दिया था।

यह भी पढ़े:- Take a sneak peek of 2024 Toyota Grand Highlander

Pulsar 220F Photo’s

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp