Alia Bhatt Social Media पर video पोस्ट कर फंस की वाह वही लूट रही है। उन्होंने gym में workout करते हुए एक video बनाया है, जिसमें वे पसीने से तर बतर नजर आ रहीं है, वहीं आप इस video में Alia को मस्ती करते हुए भी देख सकते है।
Alia का Viral Video
Alia Bhatt Video में रणबीर कपूर के गाने “तेरे प्यार में” पर डांस करती हुई नज़र या रही है। Alia Bhatt माँ बनने के बाद वापस फिट होने के लिए तैयार है। उनके माँ बनने के एक महीने बाद जिम के बाहर देखा गया था और अब उनका वीडियो सामने आया है जो जिम के अंदर का है।
यह भी पढ़े: Hurry Up, Kabir Singh! Preeti is Getting Married, Check Netizens Hilarious Reactions Here
View this post on Instagram
रनबीर कपूर का प्रमोशन कर रहीं है आलिया

इस वीडियो में आलिया भट्ट जिम के अंदर जिस तरह से पसीना बहा रही हैं वह यूजर्स को हैरान कर रहा। हालांकि, इसी दौरान वह पति रणबीर कपूर की फिल्म का प्रमोशन भी करती दिख रही हैं।
यह भी पढ़े: Jackie Shroff And Rajnikant साथ नजर आएंगे इस फिल्म में, आउट हुआ इनका लुक
Instagram पर छाई आलिया
Alia Bhatt ने इस वीडियो को शेयर करते हुए Caption में लिखा है- फिलहाल हम तो कार्डियो के प्यार में भीगे भीगे भीगे। इस वीडियो को देखकर लोगों की नजरें Alia के वर्कआउट से हट ही नहीं रही हैं। एक यूजर ने कहा है- ये वर्कआउट का ग्लो है। एक यूजर ने लिखा- ये Vibe प्यारा है। एक अन्य ने लिखा है- Alia के मूव्स श्रद्धा कपूर से कहीं अच्छे हैं, काश उन्होंने ये गाना किया होता।
यह भी पढ़े: Malaika Arora के इस वीडियो ने मचाया तहलका, देखें वीडियो
नवंबर में माँ बनी थी Alia Bhatt
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पिछले साल अप्रैल में शादी की थी। इसके बाद नवंबर में आलिया ने बेटी को जन्म दिया और नानी ने प्यार से उसका नाम “राहा” रखा है। आलिया ने माँ बनने के बाद पहली बार अपना विडिओ शेयर किया है। इससे पहले Alia Bhatt ने योग वाली तस्वीर शेयर की थी। जिस पर उनके फंस ने उन पर खूब प्यार बरसाया।
यह भी पढ़े: Lata Mangeshkar Death Anniversary: Tribute to the Legend!!
यह भी पढ़े: Padma Bhushan Awardee Vani Jayaram Found Dead!! See What Actually Happened..