Alanna Panday: अनन्या पांडे की बहन अलाना की होने जा रही शादी, लेकिन अब आप सोच रहे होगे कि ये आलाना कौन हैं तो जरा रुकिए हम बताते हैं। दरअसल,चंकी पांडे के छोटे भाई चिकी पांडे और डियाना पांडे की बेटी अलाना पांडे हैं।
Alanna Panday का खूबसूरत प्रिंसेस लुक
जिनकी शादी के फंक्शन शुरु हो चुके हैं। जिसमें मेहंदी सेरेमनी पर कई सेलेब्स पहुंचे। बतादें कि सोहेल खान के घर पर इस सेरेमनी को रखा गया। वहीं अब उनके मेहंदी फंक्शन की फोटोज सामने आ गई हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

अलाना अपनी मां के साथ मिंट ग्रीन कलर का लहंगा पहनकर पहुंची, जो उन्हें प्रिंसेस जैसा लुक दे रहा था। वहीं अलाना की मम्मी डियाना पांडे पीच कलर के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।
Alanna Panday के ब्लाउज में दिखे उड़ते हुए पक्षी
अलाना की इस लहंगा स्कर्ट पर फ्लोरल मल्टीकलर एंब्रॉइडरी के साथ सीक्वन को भी ऐड किया गया था। वहीं उन्होंने लहंगे के साथ जिस चोली को पहना था, उसकी डिजाइन एकदम यूनिक थी।

गोल्डन और मिंट कलर के इस ब्लाउज में उड़ते हुए पक्षी का डिजाइन दिया गया था, जो बस्ट पोर्शन को कवर कर रहा था। स्ट्रैप्स के साथ इसे पीछे से बैकलेस रखा गया था और दुपट्टे से उन्होंने इसे कम्पलीट किया था।
Also Read: Sara Ali Khan: Gaslight का ट्रेलर हुआ ऑउट, बदल सकता है सारा का करियर
Alanna Panday के मंगेतर ने करी मैचिंग

अपने इस सुंदर लुक को परफेक्ट बनाने के लिए मैचिंग मांग टीका, बैंगल्स और ईयररिंग्स के साथ बालों को खुला रखा था। अलाना के मंगेतर आइवर ने उनसे ट्यूनिंग करते हुए शेरवानी पहनी थी। अहान पांडे ने ब्लश पिंक कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया था।
अनन्या पांडे भी अपनी माँ के साथ पहुंची हैं

वहीं अनन्या पांडे भी अपनी मां भावना पांडे के साथ खूबसूरत लुक में दिखाई दीं। दूसरी तरफ अहान पांडे होने वाले जीजा आइवर के साथ पोज देते दिख रहे थे। उन्होंने अलाना से ट्यूनिंग करते हुए मिंट ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी।
Also Read: Kartik Aaryan’s First Visit to NYC, Fans Blocked the Roads !