Uncategorized

HURRY UP! Airtel यूजर्स को फ्री मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा, जाने क्या है प्रक्रिया

Airtel

भारती Airtel ने अपने प्रीपेड-पोस्टपेड ग्राहकों के लिए फ्री अनलिमिटेड 5G डाटा की घोषणा की है। इसके लिए आपको 239 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।

Airtel

credit: google

Airtel Unlimited 5G Data Offer:

यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर का लाभ पाने के लिए 239 का रिचार्ज प्लान लेना होगा। इसके अलावा 265 रुपये, 296 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये वाले प्लान के साभी अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Get Ready For iQoo Neo 8 Series: Take A Look At Its Top Features

देखिए वार्षिक ऑफर

इसके अलावा Airtel यूजर्स अनलिमिटेड 5जी डेटा पाने के लिए 3359 रुपये का ऐनुअल रिचार्ज भी कर सकते हैं। यह प्लान Disney+ Hotstar, Apollo 24X7 Circle का एक्सेस, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून और Wynk Music सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट भी ऑफर करता है।

Airtel

credit: google

ऐसे चेक होगा ऑफर

  • आपके Airtel के नंबर पर पर यह ऑफर उपलब्ध है तो आप ‘Claim Unlimited 5G data’ टैब में जा सकते हैं।
  • यह सेक्शन आपको ऐप के Manage सेक्शन में मिलेगा।
  • इसके बाद क्लेम अनलिमिटेड 5जी डेटा पर टैप करें और फिर ऐप आपको दूसरी स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर देगा।
  • यहां आपको स्क्रीन पर नीचे की तरफ ‘Claim Now’ का विकल्प दिखेगा।
  • बटन पर टैप करने से उन सभी यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर एक्टिवेट हो जाएगा जो इस ऑफर के योग्य हैं।

ग्रामीण इलाकों में 5G नेटवर्क

एयरटेल ने पुष्टि की है कि 455 रुपये और 1,799 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा नहीं मिलेगा। 455 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है और इसमें 6जीबी 5G डेटा दिया जा रहा है। वहीं 1799 रुपये वाले प्लान में 24 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 365 दिन है।

यह भी पढ़ें: Infinix Hot 30i की लॉन्चिंग तारीख जारी, 16GB रैम के साथ लॉन्च होगा फोन

नॉन-स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क

Airtel ने हाल ही में पुष्टि की है कि कंपनी ने अपने 5जी नेटवर्क पर अब तक 10 मिलियन (1 करोड़) यूजर्स जोड़ लिए हैं। अक्टूबर 2022 में 5जी नेटवर्क रोलआउट होने के बाद Airtel लगातार कई शहरों और ग्रामीण इलाकों में नॉन-स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क रोल आउट कर रही है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp