Top News

वीडियो: आंखों से क्षलका अफगानिस्‍तान छोडने का दुख, सांसद नरिंदर सिंह खालसा ने बताये अफगानी सरकार के हालात-

अफगानिस्तान के संसद सदस्य नरिंदर सिंह खालसा रविवार सुबह भारतीय वायु सेना की निकासी उड़ान में काबुल से पहुंचने के बाद भारतीय प्रेस से बात करते नजर आए। प्रेस के सामने उनकी आंखो में आए आंसू अफगानिस्‍तान क हालात बयां कर रहे हैं।

जब पूर्व सासंद नरिंदर सिंह खालसा से ये पूछा गया कि अपना देश छोड़ने के बारे में उन्हें कैसा लगा,  तो इस बात उनके आंसू वह निकले उन्‍होनें कहा “यही मुझे रुला रहा है। हमने अफगानिस्तान में इस तरह की स्थिति कभी नहीं देखी ऐसा लग रहा है सब कुछ खत्म हो गया। जो भी पिछले 20 साल में अफगानिस्‍तान सरकार बनी थी वह  खत्म हो गई है। अब सब कुछ शून्य है,” सिंह ने प्रेस से बात करते हुए कहा।

रविवार को भारतीय वायु सेना (IAF) के विमान में काबुल से 168 लोगों को निकाला गया है, जिसमें से 107 भारतीय नागरिक थे जिनमें सिंह और अफगान हिंदू शामिल थे।

यह भी जरूर पढें- तालिबान का खौफ: उड़ते प्‍लेन से गिरे अफगानी, देश छोडने के चक्‍कर में कई लोगों ने गवाई जान, देखें वीडियो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp