Top News

कितनी भी कामयाब क्यों न हो जाऊं, टीवी पर काम करती रहूंगी : कांची 

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” से चर्चा में आईं टेलीविजन की लीड एक्ट्रेस कांची सिंह जल्दी ही बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। कांची जल्दी ही फिल्म शुक्रदोष में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इसके लिए वे पिछले एक हफ्ते से भोपाल में हैं। मंगलवार को सुबह ही वे पुराने भोपाल के गिन्नौरी में शूटिंग के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने शूटिंग के बिजी शेड्यूल में से कुछ समय निकालकर StackUmbrella से खास बातचीत की। 

कांची ने इस दौरान अब तक के अपने सफर पर विशेष बात करते हुए बताया कि छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर आना बिल्कुल आसान नहीं होता है। इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आइए जानते हैं कांची से हुई विशेष बातचीत के कुछ खास अंश…

खूबसूरत शहर में कर रही हूं पहली फिल्म : 
भोपाल बहुत खूबसूरत शहर हैं और इस शहर में मुझे पहली फिल्म करने का मौका मिला। इस कारण मैं बहुत खुश हूं। इस फिल्म में मैं लीड रोल कर रही हूं। हालांकि इस रोल को हासिल करने में किसी खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। डायरेक्टर ने मुझे पहली बार में ही सिलेक्ट कर लिया। शायद किसी ने मेरे फोटोग्राफ्स भेजे थे और डायरेक्टर ने उन्हें पहली बार में ही सिलेक्ट कर लिया। एक ग्रामीण परिवेश पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर में काफी एक्साइटेड हूं, क्योंकि इस फिल्म से में डेब्यू कर रही हूं। 


इस फिल्म में मैं एक लड़की कृपा का रोल कर रही हूुं, जो बहुत ही चंचल सी लड़की है। जिंदादिल लड़की और मस्ती के साथ अपनी जिंदगी जी रही है। वो सुंदर से प्यार करती है और उसी से शादी करती है। 

हर लड़की हीरोइन बनना चाहती है : 
मेरी शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में हुई थी। मेरी मां और पिता चाहते थे कि मैं बड़े पर्दे पर दिखूं और आज उनका यह सपना सच होने जा रहा है। मेरा तो मानना है कि हर लड़की ही हीरोइन बनना चाहती है। कहीं न कहीं हर लड़की के अंदर एक कलाकार छिपा हुआ है। चाइल्ड आर्टिस्ट से शुरू हुआ एक्टिंग का यह कारवां लगातार आगे बढ़ता गया। इसके बाद एक के बाद एक कई अच्छे सीरियल्स मिलते गए जिनमें मेरा बहुत अच्छा रोल था।



 

सबसे पहले मैंने जी टीवी पर “और प्यार हो गया” में लीड रोल किया। इसके बाद “ये रिश्ता क्या कहलाता है” किया। इसके बाद भी कई सीरियल्स किए जो भी रोल मिले अच्छे मिले। जिन्हें मैंने खूब इंजाय किया। 

वेब सीरीज से छिपी प्रतिभाएं सामने आ रहीं : 
वेब सीरीज से कलाकारों को बहुत फायदा हुआ है। इसके कारण कलाकारों को कमाने का एक और अवसर मिला है। साथ ही उन लोगों को भी आगे आने का मौका मिल रहा है, जो कभी छिपे हुए थे और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पा रहा था। बहुत सी छिपी हुई प्रतिभाएं हमारे सामने आ रही हैं। मुझे कभी मौका मिलेगा तो मैं भी जरूर वेब सीरीज में काम करूंगी। 

टीवी से मिली मुझे पहचान : 
मुझे भले ही बड़े पर्दे पर काम करने का मौका मिला हो, लेकिन मैं टीवी को कभी भी नहीं छोड़ूंगी। टीवी पर काम करना जारी रखूंगी अगर आगे भी टीवी पर कोई किरदार निभाने का अवसर मिलेगा, तो उसे जरूर निभाऊंगी। टीवी से ही मुझे पहचान मिली है। इसे किसी भी तरह खो नहीं सकती हूं। इस दौरान मुझे जो भी किरदार निभाने को मिलेगा। मैं कोशिश करूंगी कि उसे अच्छे से ही निभाऊं।


आखिर में अपने फैंस से इतना कहना चाहूंगी कि जितना प्यार आप मुझे करते हैं, वो हमेशा करते रहिए। मेरी फिल्म को देखने जरूर जाइए। ये मेरी पहली फिल्म है आप सबकी ब्लेसिंग्स की जरूरत है। 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp