Top News

World No Tobacco Day 2022: स्‍मोकिंग से जुड़ी ये 9 बातें आपको कर देगीं सोचने पर मजबूर …

World no tobacco day 2022:  हर साल 31 मई को तंबाकू World no tobacco day मनाया जाता है ताकि स्‍मोकिंग के खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़े लेकिन बावजूद इसके हर साल धूम्रमान करने वालों की संख्‍या दिनप्रतिदिन बढ़ती नजर आती है।

1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) World no tobacco day दिन की शुरूआत की ताकि लोगों को धूम्रपान के कारण होने वाली खतरनाक बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा सके।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, भारत पूरी दुनिया के धूम्रपान करने वालों का 12% हिस्सा है। 2002 के डब्ल्यूएचओ के अनुमान के अनुसार, भारत में 25% वयस्क पुरुष स्‍मोकिंग करते हैं। 2020 तक यह आकंडा 40 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। इन आंकडो से पता चलता है कि भारत में सिर्फ शराब ही नहीं बल्कि धूम्रपान भी कितना प्रचलित है।

World no tobacco day 2022 के मौके पर आइए जानते हैं स्‍मोंकि से जुड़े कुछ ऐसे अनसुने तथ्‍यों के बारे में जो स्‍मोकिंग के नेगेटिव प्रभावों का दर्शाते हैं।

World no tobacco day 2022: स्‍मोकिंग से जुड़े आश्‍चर्यजनक तथ्‍य-

1. क्‍या आप जानते हैं 95 प्रतिशत स्‍मोकिंग करने वाले लोग सिगरेट पीते समय इसे छोडने की इच्‍छा रखते हैं, लेकिन निको‍टीन के आदी हो जाने की वजह से ज्‍यादातर लोग ऐसा करने में असफल रहते हैं।

tenor

2. प्रत्येक सिगरेट आपके जीवन को लगभग 8 से 11 मिनट तक कम कर देती है इसके अलावा सिगरेट के धुएँ में 4,800 से अधिक रसायन होते हैं, जिनमें से 69 रसायन कैंसर का कारण बनते हैं।

tenor

3.सिर्फ कैंसर ही नहीं बल्कि स्‍मोकिंग सेक्‍सुअल स्‍वास्‍थ्‍य पर भी गंभीर प्रभाव दिखाती है, अध्‍ययन बताते हैं कि स्‍मोकिंग पुरूषों में शुक्राणुओं को प्रभावित करती है जिससे सेक्‍स करने में समस्‍या और नंपुसकता जैसी बीमारी सामने आयी हैं साथ महिलाओं मे स्‍मोकिंग गर्भवती होने में समस्‍या और बच्चे के लिए परेशानी कारण बन सकती है।

tenor

4. जो लोग लंबे समय तक स्‍मोकिंग करते हैं उनके स्‍मोकिंग से संबंधित बीमारी से मरने की संभावना 50% बढ़ जाती है।

a4c182fa49c61fc8ec8834eacbba7236

5. अध्‍ययन बताते हैं स्‍मोकिंग जीन से संबंधित बीमारियों को भी बढ़ावा देती है इसका मतलब है यह कि भले ही आपको स्‍मोकिंग के नुकसान देखने को नहीं मिल रहे लेकिन लंबे समय बात यह आपके द्वारा होने वाले बच्‍चों को भी कुछ हद तक प्रभावति कर सकती है।

3e2a27155a186eb70f3408b9e4ec07d1

6. क्‍या आप जानते हैं अगर आप स्‍मोकिंग नही करते और स्‍मोकिंग करने वाले लोगों के आसपास खड़े होते हैं तो आपको स्‍मोकिंग से जुड़ी बीमारियों की संभावना अधिक होती है।

source

7. तंबाकू पूरी दुनिया में एक मात्र ऐसा खतरनाक ड्रग है जो कानूनी तौर पर लीगल है, लेकिन इसका उपयोग करने वाले 50 प्रतिशत लोग गंभीर बीमारियों का शिकार होते हैं।  

432cd446d49a5a9fc1887dc272fc456a

8. स्‍मोकिंग का आदि होना जिनता आसान है इसे छोड़ना उनता ही मुश्किल, 90 प्रतिशत लोग स्‍ट्रैस में आकर धूम्रपान करना पसंद करते हैं और बाद में इतने ही प्रतिशत लोगो में स्‍ट्रैस कारण सिर्फ स्‍मोकिंग बनती है।

tenor

9. चायना में स्‍मोकिंग करने वाले लोगों की संख्‍या पूरी दुनिया में सबसे अधिक पायी जाती है। यहां के लोग प्रति वर्ष लगभग 1.7 ट्रिलियन सिगरेट का उपभोग करते हैं।

344eb8280198a1afe1fc5593c2cce569

स्‍मोकिंग से जुड़े इन फैक्‍ट्स को जानने के बाद आपको अंदाजा लग गया होगा कि यह हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के साथ साथ हमारे परिवार और समाज के लिए कितना खतरनाक हो सकता है इसलिए World no tobacco day 2021 के इस खास मौके पर स्‍मोकिंग को अदविदा कहें।

यह भी जरूर पढ़ें- सरकार ने बताया कि कैसे स्‍मोकिंग करने वालों को ज्यादा है कोरोना का खतरा- 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp