Top News

देश की 9 ऐसी महान हस्तियां जिनसे नफरत करने वाले आपको कहीं नहीं मिलेगें

दुनिया में चाहे कितना भी भला इंसान क्‍यों न हो लोग उनके कोई न कोई कमी निकाल ही लेते हैं, कई बडे़ लोगों ने इस बात को लेकर कहा है कि लोग तो भगवान में भी कमी निकाल लेते हैं। लेकिन आज हम बात करने वाले देश की कुछ ऐसी महान हस्तियों के बारे में जिनके नफरत करने वाले आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेगें। आश्‍चर्य और गर्व की बात यह है कि भारत ऐसी ही हस्तियों से भरा हुआ है। देश में कई ऐसे लोग हुए है वर्तमान में भी हैं जिनसे शायद ही कभी किसी ने नफरत की होगी।

  1. अटल बिहारी वाजपेयी

भारत में सबसे प्‍यार पाने वाले प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दुनिया के एकलौते से राजनेता थे जिन्‍हें विपक्ष से भी प्‍यार मिला और लोग अब भी उनकी राजनीनिज्ञ सोच को मानते हैं। हमेशा देश को सर्वोपरी मानने वाले वाजपेयी से शायद ही कभी किसी ने नफरत की हो। राष्‍ट्र के प्रति उनका अथाह प्‍यार सभी के लिए सर्वोपि‍र है।

  1. डॉ. ए पी जे अब्‍दुल कलाम

भारत के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्‍दुल कलाम जिन्‍होनें पूरी दुनिया में देश का सिर गर्व से ऊंचा किया, देश को महाशक्ति बनाने वाले अब्‍दुल कलाम से देश में कोई भी नफरत नहीं करता। मुस्लिम हो या हिन्‍दू सभी के दिल में ए पी जे अब्‍दुल कलाम के लिए इज्‍जत बरकरार है। कलाम भी उन लोगों में एक थें जिनके लिए देश से आगे कुछ और नहीं आता और देश के लिए उनके निस्‍वार्थ प्रेम ने ही उन्‍हें इस लायक बनाया कि आज कलाम को देश तो क्‍या शायद ही दुनिया में कोई नफरत करेगा।

  1. लाल बहादुर शास्‍त्री

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री भी उन महान हस्तियों में एक हैं जिन्‍हें नफरत करने वाले आपको दुनियां में कहीं नहीं मिल सकते। महानता की अदभुद मिशाल लाल बहादुर शास्‍त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा देकर पूरे देश को नयी दिशा प्रदान की।

  1. गौतम बुद्ध

धर्म और ज्ञान की दिशा में चलकर संसार को मोक्ष का मार्ग दिखाने वाले संत महात्‍मा बुध्‍द ने खूंखारबार अंगुलीमाल को भी प्‍यार सिखा दिया था। भगवान बुध्‍द प्‍यार की एक ऐसी मिसाल है जिनसे नफरत करने वाले आपको कभी देखने को नहीं मिलेगें।

  1. प्रेमचंद

प्रेम और प्रेरणा की अदभुद मिसाल कलम के जादूगर प्रेमचंद एक लेखक थें जिनसे कभी किसी ने नफरत नहीं की। उनका हर लेखन समाज के लिए प्रेरणा की मिसाल है। प्रेमचंद दुनिया के इकलौते ऐसे लेखक रह चुके हैं जिन्‍होने हमेशा प्रेम और प्रेरणा के ऊपर अपने विचार लिखे।

  1. ग़ालिब

वो पूछतें हैं कि गालिब है कौन, अब उन्‍हें बतलाओं की हम बतलाएं क्‍या। महान शायर मिर्ज़ा असदुल्लाह खां ग़ालिब दुनियां के पहले ऐसे शायर हैं जिनको शायरी की दुनिया में इतना प्‍यार मिला। कर्ज और शराब की लत में डूबे मिर्जा गालिब ने जिस लहजे से प्‍यार को लिखा है शायद ही कोई उन्‍हें नापसंद करता है।

  1. भगत सिंह

भारत के एकलौते ऐसे स्‍वातंत्रता सेनानी जिन्‍होनें यह कहकर अपनी शादी को टाल दिया कि अभी मातृभूमि का कर्ज अदा करना है। भगत सिंह के चाहने वालों के दिल में उनके लिए इतनी चाहत है कि वह हिन्‍दुस्‍तान तो पाकिस्‍तान में भी याद किए जाते हैं। इतनी कम उम्र में देश के लिए खुद मौत चुनने वाले भगत सिंह युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं।

  1. रजनीकांत

रजनीकांत दुनिया के इकलौते ऐसे स्‍टार हैं जिनकी मंदिर बने हुए हैं आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग उन्‍हें किस कदर प्‍यार करते हैं। रजनीकांत के लिए देश के दिल में इतना प्‍यार है कि उनके नाम से फिल्‍म जगत में पैसों की बोझार हो जाती है।

  1. अमिताभ बच्‍चन

बॉलीवुड जगत के महान अभिनेता जिन्‍होनें गिरावट से लेकर ऊचाइयों तक अपना सफर पूरा किया है, आज दुनिया भर में लोग उनसे प्‍यार करते हैं। उनके नाम पर लोग जोक बना लेते हैं लेकिन लोगों के मन में बना बिग बी के लिए आज भी बहुत प्‍यार है।

तो यह हैं हमारे देश की 9 सर्वश्रेष्‍ट हस्तियां जिनसे लोग सबसे ज्‍यादा प्‍यार करते हैं, और इनसे नफरत करने वाले आपको देखने को नहीं मिलेगें। अगर आपको भी ऐसा लगता है कि कोई है जो देश में सबसे ज्‍यादा पंसंद किया जाता है तो आप हमें कमेंट बॉक्‍स में उनका नात बता सकते हैं धन्‍यवाद।

यह भी जरूर पढ़े- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 5 ऐसी बातें जो आपके हमेशा काम आएगीं

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp