Top News

“कहो ना …प्यार है से लेकर बाहुबली तक”, बॉलीवुड के नाम हैं ये 7 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स-

वर्तमान समय में भले ही बॉलीवुड को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बॉलीवुड दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योगों में से एक है, इसका इतिहास 100 साल से भी ज्‍यादा पुराना है। बॉलीवुड सलाना लगभग 1000 फिल्‍मों के निर्माण पर काम करता है। जो हॉलीवुड में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की संख्या से लगभग दोगुनी है।

100 साल से अब तक पूरे विश्‍व में नाम करने वाली इस फिल्‍म दुनिया के कर्मचारियों ने अपने बेहतरीन अैर जबरदस्त काम के लिए कई विश्व रिकॉर्ड भी बनाए हैं। जैसे एक फिल्म में 12 अलग-अलग किरदार निभाने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम बनाया।

आइए बात करते है ऐसे हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड के बारे में जिनसे बॉलीवुड ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई।

1. बाहुबली फिल्‍म का पोस्‍टर रिकार्ड

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पोस्टर का रिकॉर्ड एस.एस. राजामौली की फिल्‍म बाहुबली: द बिगनिंग बनाया है। पोस्टर में 4,793.65 वर्ग मीटर का एक क्षेत्र शामिल है जो 51,598.21 वर्ग फुट के बराबर है।

2. कुमार शानू

कुमार शानू दुनिया के ऐसे पहले सिंगर हैं जिन्‍होनें एक दिन में 28 गाने रिकार्ड किए हैं। उनका यह रिकार्ड गिनीज वर्ल्‍ड रिकार्ड में शामिल है जो अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

3. आशा भोसले

बॉलीवुड की ताई आशा भोसले दुनिया की ऐसी पहली सिंगर है जिन्‍होनें अपने जीवन में 11000 गाने गाए हैं। ‍उनकी इस उप‍लब्धि के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया जा चुका है। उन्होंने ये गाने 20 अलग-अलग भाषाओं में भी गायें हैं।

4. जगदीश राज

स्वर्गीय जगदीश राज सबसे टाइपकास्ट अभिनेता होने के लिए रिकॉर्ड धारक हैं। उन्होंने 144 फिल्मों में पुलिस के किरदार की भूमिका निभाई है। वह अब तक का सबसे यादगार पुलिसकर्मी होने के लिए लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी एक स्थान रखते हैं।

5. कहो ना … प्यार है

कहो ना… प्यार है को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2002 में 92 पुरस्कार जीतने के लिए जोड़ा गया था, जो कि अब तक एक ही फिल्म को मिला है। कहो ना प्‍यार है दुनिया की ऐसी पहली फिल्‍म है जिसने इतने सारे अवार्ड जीते हैं।

6. समीर अंजान

समीर अंजान को 15 दिसंबर 2015 तक कुल 3,544 विभिन्न गीतों की रचना के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा बॉलीवुड के सबसे प्रखर गीतकार होने का सम्मान दिया गया है।

7. यादें फिल्‍म

यादें फिल्‍म दुनिया की एकलौती ऐसी फिल्‍म है जिसमें एक एक्‍टर ने काम किया है और उनका नाम है सुनील दत्‍त, इसके निर्माता भी सुनील दत्‍त ही थे। यादें फिल्म 1964 में रिलीज हुई एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी। फिल्म की शुरुआत में ही लिखा आता है- वर्ल्ड्स फर्स्ट वन एक्टर मूवी।

यह भी जरूर पढ़ें- हैप्पी वर्थडे गोविंदा: हुनर किंग गोविंदा के जीवन से जुड़ी ऐसी अनसुनी बातें जो आपको भी बना देंगी गोविंदा फैन

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp