Top News

56 साल पहले Bharat के प्रेसिडेंट को नहीं देने दिया था भाषण, अब मुसलमान देश बन गए हैं भारत के दोस्त

56 साल पहले Bharat के प्रेसिडेंट को नहीं देने दिया था भाषण, अब मुसलमान देश बन गए हैं भारत के दोस्त

Bharat: भारत में कुछ दिनों पहले ही जी20 का सम्मेलन हुआ था और इसमें अमेरिका सहित दुनिया के कई मुसलमान देश भी शामिल हुए थे और इस सम्मेलन में सारी दुनिया ने देख लिया कि भारत की अब मुसलमान देशों के साथ कितनी अच्छी दोस्ती है लेकिन इसी दोस्ती को देखकर पाकिस्तान को बिल्कुल भी खुशी नहीं हो रही है क्योंकि 56 साल पहले पाकिस्तान की वजह से ही Bharat के प्रेसिडेंट को भाषण नहीं देने दिया गया था और तब पाकिस्तान के साथ यही मुसलमान देश थे लेकिन अब यह सभी भारत के साथ आ गए हैं।

Bharat मुसलमान देश के साथ मिलकर बना रहा है इंडियामिडिल ईस्ट कॉरिडोर

NASA-UFO-Report-does-aliens-exist-nasa-release-ufo-report-today (1)

आपको बता दे की हाल ही में हुई जी20 मीटिंग में भारत और सऊदी अरब के बीच में इंडिया-मिडिल ईस्ट कॉरिडोर को लेकर सहमति बन गई है और इसीलिए अब इस कॉरिडोर की मदद से भारत आसानी से यूरोप में अपने सामान को भेज सकता है और इससे व्यापार में काफी ज्यादा मदद मिलेगी और इसी वजह से पाकिस्तान भारत के साथ सऊदी अरब जैसे मुसलमान देश से भी खुश नहीं है क्योंकि पाकिस्तान की एक अखबार “डॉन” ने यह खबर छाप दी है कि भारत के साथ अब हमारे मुसलमान देश भी व्यापार करने लगे हैं क्योंकि हम कमजोर हो गए हैं इसीलिए अब हमारे साथ कोई भी नहीं है।

यह भी पढ़े:- Rekha: पपाराजी को पोज दे रहीं रेखा ने शख्स को मारा थप्पड़, फोटो खिंचवाने आया था, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

Bharat के प्रेसिडेंट को 56 साल पहले नहीं देने दिया था भाषण

आज से करीब 56 साल पहले सभी मुसलमान देश भारत की जगह पाकिस्तान के साथ चले गए थे और इसीलिए करीब 50 साल पहले 1967 इन मुसलमान देश के संगठन की तरफ से भारत के प्रेसिडेंट फखरुद्दीन अली अहमद को भाषण के लिए बुलाया गया था लेकिन इसी बात पर पाकिस्तान के एक नेता ने काफी ज्यादा एतराज जताया था और कहा था कि यदि भारत के प्रेसिडेंट भाषण देंगे तो वह अपने कमरे से नहीं निकालेंगे और इसी वजह से भारत के प्रेसिडेंट को बिना भाषण दिए ही वापस आना पड़ा था।

यह भी पढ़े:- Hindi Diwas: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है, इस भाषा का नाम कैसे पड़ा?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp