Top News

इन छोटी छोटी आदतों को न करें नजरअंदाज, बन सकती हैं गंभीर डिप्रेशन की वजह

पिछले कुछ सालों में डिप्रेशन एक बहुत बड़ी समस्‍या बनकर सामने आया है खासकर युवाओं में यह समस्‍या काफी देखी गई है, अगर इसके कारणों की बात की जाए तो हर व्‍यक्ति में डिप्रेशन के कारण अलग अलग हो सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों की माने तो कुछ छोटी छोती आदतें भी हैं जो लोगों में डिप्रेशन का कारण बन सकती हैं। आइए जानते हैं उन सभी बुरी आदतों के बारे में जो धीरे धीरे आपको भी डिप्रेशन का शिकर बना सकती हैं।

आपकी ये 5 बुरी आदतें बन सकती है डिप्रेशन का कारण  

  1. जरूरत से ज्‍यादा टैक्‍नोलॉजी का उपयोग

टैक्‍नोलॉजी से कोई भी इंसान अछूता नहीं है, खासकर युवा और बच्‍चों भी स्‍मार्टफोन का उपयोग व्‍यापक रूप से कर रहे हैं लेकिन शोध बताते हैं कि जरूरत से ज्‍यादा टैक्‍टनोलॉजी के साथ बिताना आपको चिड़चिडा बना सकता है। इसलिए अगर आप उन लोगों में से हैं जो कई घंटे फोन का इस्‍तेमाल करते हैं तो अपनी इस आदत पर विराम लगांए।

  1. जरूरत से ज्‍यादा अकेले रहना

सीमित समय के लिए खुद को अकेला रखना अच्‍छा माना गया है क्‍योंकि यह आपकी मा‍नसिक गुणवत्ताके लिए अच्‍छा है। यह आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगा लेकिन अगर आप एकांत में बहुत अधिक समय बिताते हैं, तो यह आपको आसानी से उदास कर देगा। इस स्थिति को दूर करने के लिए, सकारात्मक संबंध और दोस्ते के साथ समय बिताना होगा।

  1. सोशल मीडिया से जरूर से ज्‍यादा जुड़ना

लैपटॉप, टीवी, स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे विभिन्न प्रकार की स्क्रीन का उपयोग करना आपको धीरे धीरे परेशानी में डाल देगा। यह आदत आपके कीमती समय को जरूरत से ज्‍यादा बर्बाद करती है जिसकी वजह से दिमाग पर बुरा असर पड़ता है।

  1. रात में देर तक जागना

आजकल के युवाओं के साथ सबसे बड़ी समस्‍या है कि वे देर रात जागते हें जिससे नींद भी प्रभावित होती है और नेगेटिव विचार दिमाग में आते रहते हैं। शोध बताते हैं जो लोग जल्‍दी सोते हैं, वह लोग मानसिक रूप से ज्‍यादा स्‍वस्‍थ होते हैं। इसलिए, नियमित रूप से सोने का समय सुनिश्चित करें।

  1. जरूरत से ज्‍यादा सोचना

किसी भी बात को लेकर जरूरत से ज्‍यादा सोचना भी उदास और चितिंत होने का कारण बनता है। इससे नेगेटिव विचार दिमाग पर हावी हो जाते हैं। नकारात्मक विचार ड्रिपेशन के लिए एक प्रमुख ट्रिगर है।

यह भी जरूर पढ़ें – कोरोना काल में इन 7 तरीकों से रहें दिमागी तौर पर स्‍वस्‍थ, डिप्रेशन से पाएं छुटकारा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp